Tue. Nov 19th, 2024

    राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सुबह घना कोहरा छाया रहा और इस दौरान दृश्यता 200 मीटर दर्ज की गई। मौसम विभाग ने दिन में भी सर्दी रहने का अंदेशा जताया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और दिन में अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।

    पालम में तड़के 5.30 बजे दृश्यता 200 मीटर दर्ज की गई।

    केंद्र द्वारा संचालित सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग (सफर) के अनुसार, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 249 पॉइंट के साथ ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया।

    सफर ने कहा, “क्षेत्र में तेज हवा चल रही है। सफर मॉडल के अनुसार एक्यूआई अगले दो दिनों तक खराब और बहुत खराब श्रेणी के बीच में रहेगा और घना कोहरा बना रह सकता है।”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *