Sun. Nov 17th, 2024

    दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में सोमवार सुबह से ही घने कोहरा छाया हुआ है। इससे दृश्यता कम होने के कारण हवाई और सड़क यातायात प्रभावित हुआ है। उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में कम दृश्यता के कारण दिल्ली की ओर आने वाली करीब 30 ट्रेनों में तय समय से एक से सात घंटे की देरी हुई है।

    भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सफदरजंग क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस, पालम में 2.9 डिग्री, लोधी रोड में 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

    वहीं मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों के अनुसार, राजधानी में सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक पीएम 2.5 का स्तर 449 रहा।

    उत्तर भारत के कुछ क्षेत्रों में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया है। इसमें अमृतसर में 2.8 डिग्री, अंबाला में 4.4 डिग्री, राजस्थान में दो डिग्री और उत्तर प्रदेश के आगरा में 2.4 डिग्री और गया में 3.8 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

    घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से कई उड़ानों में देरी हुई है, वहीं बीते कुछ दिनों में उत्तर भारत के लिए कई उड़ानों को रद्द भी किया गया है। दिल्ली हवाईअड्डा प्रशासन ने चेतावनी दी थी कि अगर दृश्यता 125 मीटर से कम होती है तो उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *