Thu. Feb 27th, 2025

    उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर पलटी मारी है। राजधानी लखनऊ व उसके आस-पास के इलाकों में बुधवार को दिनभर हुई बूंदाबांदी रात तक चलने के बाद आज गुरुवार को भी मौसम विभाग ने कहीं-कहीं हल्की बारिश के आसार जताए हैं।

    गुरूवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री सेल्सियस है। मौसम विभाग के अनुसार, लखनऊ समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश में आज भी बादल छाए रहेंगे। कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है। बादल और बारिश के बीच पूरे प्रदेश में ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम के इस बदलाव के कारण तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है।

    गुरूवार को कानपुर का न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस, आगरा का 9.7 डिग्री, वाराणसी का 12.8 डिग्री, बहराइच का 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

    बुधवार को राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान 14.8 डिग्री से गिरकर 7.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *