Mon. Dec 23rd, 2024
    मौला अली स्टेशन का पुनर्विकास

    भारतीय रेलवे का मौला अली स्टेशन एक महत्वपूर्ण गैर-उपनगरीय ग्रेड 5 रेलवे स्टेशन है, जो दक्षिण मध्य रेलवे जोन के सबसे व्यस्त रेल गलियारे सिकंदराबाद-काजीपेट सेक्शन पर स्थित है। हाल ही में आदर्श स्टेशन स्कीम के अंतर्गत इस रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किया गया है और काफी समय से की जा रही सुविधाओं की मांग की यहाँ भरपाई कर दी गयी है।

    रेलवे स्टेशन पर हुए ये बदलाव :

    आदर्श स्टेशन स्कीम के अंतर्गत इस रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कुल 3.5 रपे की लागत पर हुआ है जिसका प्रयोग करके यात्रियों के लिए उत्तम और नवीन सुविधाएं उपलब्ध कराई गयी है। इस स्टेशन पर निम्न बदलाव हुए हैं :

    • स्टेशन बिल्डिंग का उन्नयन
    • यात्रा कर रहे लोगों के लिए वेटिंग रूम का निर्माण
    • दिव्यांग या अपंगों के लिए पार्किंग की सुविधा
    • पार्किंग फैसिलिटी से स्टेशन तक न फिसलने वाले रास्ते का निर्माण
    • दिव्यान्गों के प्रवेश को आसान बनाने के लिए रैंप का निर्माण
    • यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन परिसर पर कई जगह साइन बोर्ड लगवाए गए
    • नयी साफ़ और पूरी तरह रखरखाव वाली टॉयलेट सुविधा
    • प्लेटफार्म की सतह को बेहतर बनाया गया
    • स्टेशन की दीवारों पर कलाकृतियाँ लगाई गयी
    • पीने के पानी की उत्तम व्यवस्था
    • स्टेशन परिसर में ही बुकिंग और इन्क्वारी सुविधा भी अब उपलब्ध

    मौला स्टेशन के बारे में कुछ जानकारी :

    भारतीय रेलवे का यह स्टेशन सिकंदराबाद और काजीपेट रेल कॉरिडोर पर स्थित है। इस स्टेशन से नियमित रूप से 10 एक्सप्रेस ट्रेनों सहित कई पैसेंजर ट्रेनें गुजरती है। इसके सतह ही रोज कुल 2500 यात्रियों का इस स्टेशन से आवागमन होता है।

    इस स्टेशन के विकास कार्य के लिए वित्तीय वर्ष 2016-17 में इस स्टेशन को स्वीकृत किया गया था। पीयूष गोयल के नेतृत्व वाली रेल मंत्रालय की आदर्श स्टेशन योजना के तहत, देश भर के कई रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण और उन्नयन के लिए पहचान की गई थी। अब, मौला अली स्टेशन के पुनर्विकास के साथ, दक्षिण मध्य रेलवे क्षेत्र पर कुल 67 रेलवे स्टेशनों को आदर्श स्टेशनों के रूप में विकसित किया गया है।

    जहाँ आदर्श स्टेशन स्कीम के तहत इस वर्ष के आखिर तक कुल 67 स्टेशनों का पुनर्विकास  कार्य करने का लक्ष्य किया जा रहा है इसी बीच देश के कुछ बड़े रेलवे स्टेशनों का भी पुनर्विकास हुआ है जिसमे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, जयपुर रेलवे स्टेशन, शिर्डी स्टेशन और हज़रत निजामुदीन रेलवे स्टेशन शामिल है।

    By विकास सिंह

    विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *