Sun. Jan 19th, 2025
    मोहित अबरोल ने दिया मानसी श्रीवास्तव को धोकेबाज़ बुलाने पर बयान: किसी ने मेरा अकाउंट हैक कर लिया था

    मोहित अबरोल और मानसी श्रीवास्तव हाल ही में खबरों में थे जब दोनों ने अपनी सगाई तोड़ने की घोषणा की थी। दोनों आठ साल तक एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। और फिर ये खबर और भी ज्यादा तब बिगड़ गयी जब पोरस अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दावा किया कि मानसी ने उन्हें धोखा दिया है और कैसे धोखा मिलने के बाद, उन्होंने ख़ुदकुशी करने की कोशिश की थी।

    उनके इस पोस्ट से मीडिया में बहुत हंगामा मचा था लेकिन अब मोहित ने अपने सोशल मीडिया के ही जरिये, इन खबरों को नकार दिया। उन्होंने कहा कि किसी ने उनका अकाउंट हैक कर लिया था क्योंकि वह इंसान मानसी को बदनाम करना चाहता था। उन्होंने ये भी कहा कि पोस्ट में जो कुछ भी लिखा गया था वे सच नहीं था और कैसे इससे दोनों परिवार प्रभावित हुए हैं।

    Related image

    उनके मुताबिक, “दोस्तों किसी ने मेरे इंस्टाग्राम प्रोफाइल को हैक कर लिया है और इस तस्वीर को मानसी के फेसबुक प्रोफाइल से पोस्ट किया है। जब मुझे सुबह इसके बारे में पता चला तो मैंने 7.30 बजे पोस्ट को डिलीट कर दिया। मैंने अपना अकाउंट सुरक्षित कर लिया। उस पोस्ट में उल्लिखित कुछ भी सत्य नहीं है। कोई मानसी को बदनाम करना चाहता था और एक बुरी कहानी बना ली। मैं वास्तव में दुखी हूं और उस व्यक्ति से घृणा करता हूं जिसने ये किया। मैं उसी के बारे में पुलिस शिकायत दर्ज कर रहा हूं। इस खबर ने हमारे परिवारों और हम पर गहरा असर डाला है। मैं सभी वेबसाइटों और समाचार पत्रों से जल्द से जल्द इस कहानी को वापस लेने का अनुरोध करता हूं। हम दोनों इसके लिए आभारी होंगे।”

    दोनों ने सौहार्दपूर्ण तरीके से अलग होने का फैसला किया था क्योंकि दोनों के बीच सुसंगति के मुद्दे थे। उनके इस फैसले से, उनके फैंस बहुत निराश हुए थे।

    Image result for Mohit Abrol and Mansi Srivastava

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *