भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर और चयनकर्ता मोहिंनदर अमरनाथ का मानना है कि एमएस धोनी और टीम के अन्य वरिष्ठ खिलाड़ियो को राष्ट्रीय टीम मे चयन के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए।
धोनी जिनको हाल ही मे वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 टीम मे जगह नही दी गई थी और जो टेस्ट फोर्मेट से बहुत पहले सन्यास ले चुके है अब बस वह वनडे मैच खेलने के लिए सक्षम है।
वक्त होने के बावजूद, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान ने इस साल 50 ओवर के विजय ट्रॉफी मे भी हिस्सा नही लिया और अगले महीन उनको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचो की सीरीज खेलनी है, और इसके लिए उन्होने अबतक कोई अभ्यास मैच नही खेला है।
पीटीआई से बात करते हुए है अमरनाथ ने कहा कि ” प्रत्यके व्यकित अलग होता है लेकिन मैने एक बात पर हमेशा से भरोसा किया है कि अगर आप भारत के लिए खेलना चाहते हो तो अापको अपने राज्य के लिए भी खेलना होता है। मुझे लगता है कि वे बीसीसीआई को इस नीति को पूरी तरीके से बदलना चाहिए, क्योंकि कई वरिष्ठ खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट नही खेल रहे है।”
दिग्गज सुनील गावस्कर ने भी थोड़े दिन पहले भारतीय टीम के वरिष्ठ खिलाड़ियो को घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दी थी।
शिखर धवन दूसरे ऐसे दिग्गज खिलाड़ी है जो कि इस वक्त चल रही रणजी ट्रॉफी मे भी नही खेल रहे जबकि वह टेस्ट टीम से ड्रोप किए गए है।
1983 के विश्वकप हीरो ने यह भी कहा कि ” बीसीसीआई को टीम मे जगह बनाने के लिए खिलाड़ियो के लिए योग्यता मानदंड बनाना चाहिए, ना केवल कुछ खेलो के लिए बल्कि आपको अपने राज्य के लिए नियमित रुप से खेलना चाहिए जब आप भारत की राष्ट्रीय टीम से नही खेल रहे हो। इससे यह पता लग जाएगा की कौनसा खिलाड़ी किस प्रकार मैच मे अपना योगदान दे रहा है, और मौजूदा फॉर्म जानने मे आसानी होगी”
“पूर्व चयनकर्ता ने यह भी कहा कि अगर आप टीम मे एक फोर्मेट मे भी खेल रहे हो तो फिर भी आपको घरेलू क्रिकेट मे सभी प्रारुपो मे खेलना चाहिए जिससे सलेक्शन मे आसानी होगी”
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट सीरीज की बात करते हुए अमरनाथ ने कहा कि भारतीय टीम इस वक्त एक अच्छी इकाई मे है और विपक्षी टीम भी बिना स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के मैच मे अच्छा प्रदर्शन करने मे सक्षम है।