लंदन, 21 जून (आईएएनएस)| पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अनुभवी हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद हफीज (mohammad hafeez) ने स्वीकार किया है कि एक इकाई के तौर पर उनकी टीम नाकाम रही है और इसी कारण यहां जारी आईसीसी विश्व कप में उसका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है।
पाकिस्तान को पांच में से सिर्फ एक मैच में जीत मिली है और वह सेमीफाइनल में पहुंचने की दौड़ से लगभग बाहर हो गया है। इस सफर में उसे बीते रविवार को भारत के खिलाफ 89 रनों की करारी हार मिली थी।
जियो टीवी ने हफीज के हवाले से लिखा, “हम एक टीम के तौर पर नाकाम रहे। हमने न तो एक टीम के तौर पर और ना ही व्यक्तिगत तौर पर जीत हासिल करने वाला जज्बा दिखाया। आज के क्रिकेट में आपको एक टीम के तौर पर परफार्म करना होता है। टीम की जीत में हर किसी का योगदान होना चाहिए। ऐसे में हम किसी एक को इस खराब प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार नहीं बता सकते। यह सबकी गलती है।”
पाकिस्तान को अपने अगले मैच में रविवार को दक्षिण अफ्रीका से भिड़ना है। इसके बाद वह 26 जून को न्यूजीलैंड, 29 जून को अफगानिस्तान और पांच जुलाई को बांग्लादेश से भिड़ेगा।