ऑस्ट्रेलिया के 4 टेस्ट मैचों की टीम में चुने जाने वाले भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बीसीसीआई की बात को अंदेखा करते हुए, केरल और बंगाल के बीच खेले जा रहे रणजी मुकाबले में 26 ओवर डालें।
बीसीसीआई नें उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली 4 टेस्ट मैचो की सीरीज से पहले रणजी मुकाबले में केवल 15 से 16 ओवर प्रति इनिंग फेंकने को कहा था।
शमी नें मीडिया से बात करते हुए कहा की ‘जब तुम अपने शहर के लिए मैच खेल तो तुम्हें अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए’। शमी ने केरल के खिलाफ 26 ओवरों में 100 रन देकर अपनी टीम के लिए 3 विकेट झटके। शमी ने कहा कि विकेट बहुत अच्छी थी और मुझे इस विकेट पर गेंदबाजी करनें में कोई परेशानी नहीं हो रही थी तो, मैनें खुद अपना फैसला लेते हुए टीम के लिए 26 ओवरों तक गेंदबाजी की।
उसी के साथ बंगाल के नियमित खिलाड़ी अशोक डिंडा नें 19 ओवर, वही युवा ईशान पोरेल और मुकेश कुमार ने 18 और 14 ओवर डाले। शमी ने इसी के साथ कहा कि प्रैक्टिस से अच्छा यहा मैच में गेंदबाजी करना अच्छा हैं। उन्होनें यह भी कहा कि अपने शहर की तरफ से गेंदबाजी करना कहीं और प्रैक्टिस करने से अच्छा हैं, और यहा गेंदबाजी करने से मुझे ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन में काफी मदद मिलेगी।
उन्होनें कहा कि यहा गेंदबाजी करने में मुझे कोई दिक्कत नहीं हुई और मुझे अपने घरेलू मैदान में गेंदबाजी करने में बहुत अच्छा लगा, और मेरे सभी साथी यहा मेरे साथ थे। मैं अपनी टीम की तरफ से भी कई टाईम बाद खेला हूं।
शमी भारतीय टीम की बॉलिंग यूनिट के एक बहतरीन गेंदबाज हैं और, वह इस साल भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होनें इस साल खेले गए 9 टेस्ट मैचों में अपने नाम 33 विकेट किए हैं। उनका इस साल का सर्वश्र्ष्ठ प्रदर्शन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में दिखा। उन्होनें उस मैच में अपने नाम 5 विकेट किये और टीम ने मैच जीत के साथ खत्म किया था।