मोहम्मद शमी बुधवार को नेपियर के मैकलीन पार्क में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच के दौरान एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए। शमी ने पहले वनडे मैच के अपने पहले ओवर में न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल का विकेट लिया, जिसके बाद वह बाएं हाथ के गेंदबाज इरफान पठान का रिकॉर्ड तोड़कर 100 विकेट लेने वाले सबसे तेज गेंदबाज बन गए है। शमी ने 100 विकेट लेने के लिए 56 वनडे मैच खेले है जबकि इरफान पठान ने 59 मैच। जहीर खान 65 वनडे, अजित आगरकर 67 और जवागल श्रीनाथ 68 वनडे ऐसे पांच गेंदबाज है जिन्होने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लिए है।
100 ODI wickets and counting for @MdShami11 👏👏#TeamIndia #NZvIND pic.twitter.com/3RVvthg1CH
— BCCI (@BCCI) January 23, 2019
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, शमी न्यूज़ीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के साथ सबसे तेज 100 विकेट लेने वालो की सूचि में छठे स्थान पर है। इस सूचि में सबसे आगे अफगानिस्तान के लेग-स्पिनर राशिद खान, उन्होने यह कारनामा 44 वनडे मैचो में पूरा किया था। उनके बाद मिचेल स्टार्क 52 वनडे, साक्लेन मुस्ताक 53 वनडे, शेन बोंड 54 वनडे और ब्रेट ली 55 वनडे मैचो में यह मुकाम हासिल किया था।
जब से मोहम्मद शमी ने वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी की है, तब से अबतक वह एक शानदार फार्म में नजर आए है।
वह ऑस्ट्रेलिया में चौथे सबसे बेहतरीन गेंदबाज रहे थे, उन्होनें 3 मैचो में पांच विकेट चटकाए थे। उनसे आगे भुवनेश्वर कुमार ने 8, झाई रिचर्डसन ने 6 और युजवेंद्र चहल ने 6 विकेट लिए थे।
अगर पहले वनडे मैच की बात करे तो, न्यूजीलैंड के कप्तान कैन विलियमसन ने टॉस जीता है और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
शमी, ने मार्टिन गुप्टिल का विकेट लेने के बाद, न्यूजीलैंड के दूसरे ओपनर बल्लेबाज कॉलिन मनरो का भी विकेट लिया है और टीम को एक बेहतरीन शुरूआत दिलवायी है।