भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच वनडे मैचो की सीरीज में 4-1 से सीरीज जीतने के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की प्रशंसा की, जिन्हें वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज के पुरस्कार से नवाजा गया है।
एक साल पहले, शमी यो-यो फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए थे और वह अपने घरेलू जीवन में भी बहुत परेशान थे। लेकिन उन्होने एक बेहतरीन अंदाज में वापसी की, जिसके बाद उनकी गेंदबाजी 2018 के विदेशी दौरो पर निखर कर सामने आयी।
शास्त्री ने वेलिंग्टन वनडे में 35 रन से मिली जीत के बाद स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, ” अगर कोई आदमी है जिसे मैंने पिछले पांच महीनो में मैंने सुधार करते हुए देखा है तो वह मोहम्मद शमी है।”
शास्त्री ने कहा, ” उन्होने यो-यो टेस्ट में फेल होने के बाद बैकसाइड पर किक मारी। वह वापस आए, और फिट दिखे और उसके बाद वैसा टूटते हुए नही दिखे। वह अब तीनो ही प्रारूपो में शानदार है।”
शास्त्री ने आगे कहा, ” सुबह में, वह गेंदबाजी कोच भरत अरुण को बता रहे थे कि क्या एंडरसन की सीम स्थिति इस तरह की है… क्या किसी की उनकी तरह है। अरुण ने उनसे कहा अपनी सीम प्रस्तुति को देखो। दुनिया भर के लोग आपको नोटिस कर रहे है और किसी की नकल करने कि कोशिश मत करो।”
हार्दिक पांड्या ने भी अपने निलंबन के बाद टीम में एक शानदार वापसी की है। वह तीसरे एकदिवसीय मैच में वह बहेतरीन गेंदबाजी करते आए थे, जहां उन्होने 45 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे और पांचवे वनडे में भी उन्हे 2 विकेट मिले। आखिरी वनडे मैच में भारतीय टीम का स्कोर एक वक्त 18 पर 4 विकेट था। लेकिन उसके बाद अंबाती रायुडू की 90 रन की पारी और पांड्या की आखिरी के ओवर में बेहतरीन बल्लेबाजी से टीम 252 रन बना पायी।
शास्त्री ने कहा, “हार्दिक एक प्राकृतिक प्रतिभाशाली और मैच-विजेता खिलाड़ी है।” उनके बल्ले से बने 20-30 रन मैच में अंतर पैदा करते है। रायुडू भी आज बहुत अच्छा खेले। यह सभी पांच मैचो में सबसे कठिन था। क्योंकि एक वक्त टीम के 18/4 विकेट थे और हमने मैच जीता। उन्होने इससे पहले मैच में करोड़पति की तरह बल्लेबाजी की उन्होने कहा। आज वह जिस तरीके से सामने आए वह सराहनीय था।