Fri. Sep 20th, 2024
    मोहम्मद फैसल

    पाकिस्तान सरकार में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल का निजी ट्वीटर अकाउंट ससपेंड हो गया है। खबर के मुताबिक भारत सरकार की शिकायत के बाद उनके अकाउंट को बंद कर दिया है। एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार मोहम्मद फैसल के अकाउंट को उनके सोशल मीडिया फोल्लोवेर्स को जम्मू कश्मीर में भारतीय अत्याचार और कुलभूषण जाधव से सम्बंधित सुनवाई के कारण रद्द कर दिया गया है।

    हालाँकि, पाकिस्तान विदेश विभाग का आधिकारिक अकॉउंट मोहम्मद फैसल के नाम से चल रहा है। उनके पेज पर हाल ही के ट्वीट में मोहम्मद फैसल ने लिखा था कि “यूरोपीय संसद के सदस्यों ने जम्मू कश्मीर में मानव अधिकार उल्लंघन को रोकने का आदेश दिया है, मानव अधिकार का उल्लंघन करने वाले देशों के साथ ईयू व्यापार नहीं करेगा।”

    मोहम्मद फैसल ने अपने निजी ट्वीटर अकाउंट के बंद होने की जानकारी मुहैया नहीं की है। पुलवामा में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के सम्बन्ध काफी तनावग्रस्त हो गए हैं। सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले में 40 सैनिक शहीदों गए थे।

    नयी दिल्ली ने बदला लेने के लिए, इस हफ्ते सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया था। इसमें पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड भी शामिल था। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने पुलवामा आतंकी हमले में अपने देश के न शामिल होने की बात कही थी।

    गुरुवार को कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी जेईएम ने ली है। इसमें 40 सैनिक शहीद हुए और पांच बुरी तरह जख्मी हुए हैं। भारतीय विदेश सचिव विजय गोखले ने पाकिस्तान उच्चायुक्त सोहैल महमूद को समन जारी किया है और पुलवामा में सैनिकों की मृत्यु का विरोध प्रकट किया है।

    भारत ने पाकिस्तान से मोस्ट फेर्वड नेशन का दर्जा भी वापस ले लिया है। भारत ने कहा है कि पाक को अलग-थलग करने के लिए हर संभावित कदम उठाएगा। सरकार ने पी-5 देशों के राजदूतों जापान, यूरोपीय संघ और खाड़ी देशों को पाकिस्तानी समर्थित आतंक के बाबत बातचीत शुरू कर दी है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् के पांच स्थायी सदस्य है, जिसमे अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, फ्रांस और चीन है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *