Sun. Jan 19th, 2025
    मनीष पांडे

    आक्रमक हिट लगाने वाले डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो की गैर-मौजूदगी में, सनराइजर्स हैदराबाद के हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद नबी का कहना है कि मनीष पांडे के लिए नबंर-3 का स्लॉट बहुत अच्छा है।

    गुरूवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए मनीष पांडे नें 47 गेंदो में 71 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें आखिरी गेंद पर उन्होने छक्का लगाकर वह मैच को सुपर ओवर में लेकर गए, लेकिन मेहमान टीम को सुपर ओवर में मैच गवाना पड़ा।

    नबी ने पोस्ट मैच समारोह में कहा, ” मुझे लगता है कि नंबर तीन स्थान उनके लिए ठीक है। पिछेल कुछ मैचो से, वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे है। यह टीम के लिए भी एक अच्छी बात है क्योंकि बेयरस्टो और वार्नर वापस घर चले गए है। पांडे ने नबंर तीन पर बल्लेबाजी की और टीम में कुछ मदबूती जोड़ी।”

    नबी ने कहा कि उनके बेहतरीन प्रयासों के बावजूद जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा को अपनी यॉर्कर-लेंथ डिलीवरी से रन बनाना मुश्किल था। नबी और पांडे ने एसआरएच चेस में 49 रन जोड़े।

    उन्होने कहा, ” हम बड़े शॉर्ट खेलना चाहते थे लेकिन वह बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे थे। मलिंगा और बुमराह गेंद को घुमा रहे थे। और दोनो अच्छे यॉर्कर भी फेंक रहे थे। हम बड़े शॉर्ट के लिए देख रहे थे लेकिन यॉर्कर गेंदो पर छक्के लगाना बेहद मुश्किल हो रहा था। इसलिए हम सिंगल से काम चला रहे थे।

    नबी ने कहा जिन्होने 20 गेंदो में 31 रन की पारी खेली थी, ” आगे हम फिर लंबे शॉर्ट लगाने के बारे में सोच रहे थे क्योंकि विकेट खेलने के लिए आसान हो गई थी। हर कोई जानता है बुमराह डेथ ओवर्स में सर्वश्रेष्ठ है, उन्होने आखिरी ओवर और सुपर ओवर में भी शानदार गेंदबाजी की।”

    राशिद खान सुपर ओवर में मुंबई इंडियंस के हाथ से जीत नही छीन पाए और मोहम्मद नबी का मानना है कि सुपर ओवर फेंकने के लिए टीम के पास उनसे अच्छा कोई विकल्प नही था।

    मुंबई इंडियंस को सुपर ओवर में जीत के लिए केवल 9 रन चाहिए थे और हार्दिक पांड्या ने राशिद खान की पहली गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दर्ज करवा दी।

    नबी ने कहा, ” हर कोई जानता है कि राशिद एक महान गेंदबाज है और उन्होने अपने 4 ओवरो के स्पैल में भी अच्छी गेंदबाजी की थी। इसलिए हमने गेंदबाजी करने के लिए उनको चुना। क्रिकेट में ऐसी चीजे होती रहती है।”

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *