Tue. Jan 21st, 2025
    इमरान खान

    भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहमम्द कैद ने रविवार को पाकिस्तानी प्रधानमन्त्री इमरान खान को लताड़ा है और देश को आतंकवादियों के लिए सुरक्षित पनाह करार दी है। मोहम्मद खान ने एक आर्टिकल को साझा किया है और लिखा कि “हाँ, आपके देश पाकिस्तान को आतंकवाद के साथ काफी कुछ करना शेष रह गया है, आतंकवादियों के लिए एक सुरक्षित सरजमीं है। यूएन में क्या दुर्भाग्यवश भाषण था और एक महान क्रिकेटर से पाकिस्तानी सेना और आतंकवादियों के हाथो की कठपुतली बन गए थे।”

    संयुक्त राष्ट्र जनरल असेंबली के 74 वें सत्र का में इमरान खान ने भाषण दिया था और भारत का कई जुबानी हमले किये थे। भारत के पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने इमरान खान के भाषण को बेतुका करार दिया है और कहा कि “यह वह क्रिकेटर नहीं है जिन्हें दुनिया जानती थी।”

    वीरेंदर सहवाग ने इमरान खान के एक विडियो को साझा किया था जिसका जवाब सौरव गांगुली ने दिया था। उन्होंने कहा कि “वीरू, मैंने इसे देखा और मैं आश्चर्यचकित हो गया था, एक भाषण जिसे दुनिया ने अनसुना किया। पाकिस्तान को एक देश के तौर पर ऐसी जरुरत है और उनके देश ऐसी बकवास करते हैं। इमरान खान वो क्रिकेटर नहीं है जिन्हें दुनिया जानती है, यूएन में भाषण बेहद खराब है।”

    पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीटर पर एक विडियो को साझा किया था जिसमे इमरान खान का एक अमेरिकी एंकर इंटरव्यू ले रहे थे। इस इंटरव्यू में इमरान खान ने न्यूयोर्क के ढांचों की कमिय निकाली थी और कहा कि “आपको चीन जाना चाहिए और वहां के ढांचे को देखिये।”

    एंकर ने इमरान खान के बयान का जवाब देते हुए कहा कि “आप पाकिस्तानी प्रधानमन्त्री की तरह व्यवहार नहीं करते हैं बल्कि ब्रोंक्स से एक मतदाता लग रहे हैं।” बुधवार को मोहम्मद शमी, हरभजन सिंह आयर इरफ़ान पठान ने इमरान खान की यूएन में दिए भाषण की आलोचना की थी।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *