मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) एक बार फिर अपनी गेंदबाजी से प्रभावित करने में सफल रहे लेकिन पाकिस्तान की टीम एक बार फिर जीत दर्ज करने में असफल रही। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच की तरह, जहां उन्होने 30 रन देकर 5 विकेट चटकाएं थे, उसी तरह कल रविवार को भारत के खिलाफ भी आमिर का शानदार फॉर्म जारी रहा। टॉस जीतकर पाकिस्तान की टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था और आमिर ने एक छोड़ से चीजो को मजबूत बनाकर रख था। उन्होने अपने शुरुआती ओवरो में भारत के सलामी बल्लेबाजो को बड़े शार्ट लगाने के मौका नही दिया।
जब तक उन्होने अपने छह ओवर का कोटा समाप्त किया था, उन्होने तबतक केवल 18 रन दिए थे। बांए हाथ के तेज गेंदबाज ने भारत को 350 रन के आकड़े को छूने से रोका क्योंकि उन्होने विराट कोहली, एमएस धोनी और हार्दिक पांड्या के तीन अहम विकेट चटकाए थे। उन्होने 47 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। लेकिन उनकी इस शानदार गेंदबाजी के बावजूद भारत 336 रन बना चुकी थी। रोहित शर्मा बल्ले के साथ शानदार थे और उन्होने 140 रन की पारी खेली थी। केएल राहुल और विराट कोहली ने भी अर्धशतक लगाए थे।
पाकिस्तान की टीम को 337 रनो के लक्ष्य का पीछा करना था और टीम के 166 पर 6 विकेट हो गए थे लेकिन बारिश ने उनकी मुश्किल और बढ़ा दी और उसके बाद बारिश रुकने के बाद उन्हे 5 ओर में 136 रनो का लक्ष्य दिया गया था। वह 6 विकेट के नुकसान में कुल 212 रन ही बना सके और उन्होने भारत के खिलाफ लगातार अपनी 7वी विश्वकप हार का मुंह देखना पड़ा।
और आमिर ने हार को अपने पक्ष में नहीं किया। पाकिस्तान के पत्रकार साज सादिक ने एक ट्वीट पोस्ट किया, जिसमें कहा गया कि तेज गेंदबाज अपने साथियों के साथ बिल्कुल भी खुश नहीं था क्योंकि वह हार के बाद गुस्से में मैदान से बाहर चला गया था।
पत्रकार ने ट्विटर पोस्ट पर लिखा, ” मोहम्मद आमिर मैदान छोड़ते वक्त टीम से बिलकुल भी खुश नही थे। वह ड्रेसिंग रुम में भी कई खिलाड़ियो से नाराज थे और अपना सिर घुमा रहे थे।”
Mohammad Amir clearly unhappy with some of his team-mates as he left the field. Lots of head-shaking as he headed towards the dressing-room #CWC19 #INDvPAK pic.twitter.com/ATHCoFgMh6
— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) June 16, 2019
सरफराज अहमद ने खराब गेंदबाजी को जिम्मेदार बताया
जहां पाकिस्तान की टीम से मोहम्मद आमिर शानदार गेंदबाजी कर रहे थे तो वही दूसरी और कोई भी गेंदबाज दूसरे छोड़ से उनका समर्थन नही कर पाया था। हार के बाद, पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने पाकिस्तान के गेंदबाजो को हार का जिम्मेदार बताया।
पाकिस्तान के कप्तान ने कहा, ” हमें एक अच्छा टॉस जीते थे लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण हमें सही क्षेत्र में गेंदबाजी नही कर पाए और श्रेय रोहित को जाना चाहिए। हमारी रणनीति पिच पर गेंदबाजी करने की थी लेकिन हम सही क्षेत्र में गेंदबाजी नही कर पाए। हम टॉस जीते लेकिन रनो को नही रोक पाए। गेंद पिच पर घुम रही थी इसलिए हम दो स्पिनरो के साथ गए थे, जिन्होने शानदार गेंदबाजी की, लेकिन भारत के बल्लेबाजो ने शानदार खेला।”