पाकिस्तान सेलेक्टर्स ने 26 दिसम्बर से दक्षिण-अफ्रीका के खिलाफ शुरु होने वाली तीन टेस्ट मैचो की सीरीज के लिए 16 सदस्यी टीम का ऐलान किया है, जिसमे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को दोबारा टीम मे जगह मिली हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम का ऐलान शुक्रवार 7 दिसंबर को किया।
दक्षिण-अफ्रीका की 3 टेस्ट मैचो की सीरीज के लिए पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ही रहेंगे, और सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन में 26 दिसंबर को खेला जाएगा।
पाकिस्तान की टीम दक्षिण-अफ्रीका के खिलाफ 5 वनडे और 3 टी-20 मैचो की सीरीज भी खेलगी और इन दोनो सीरीज के लिए टीम का चयन बाद में होगा।
पाकिस्तान और दक्षिण-अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच केपटाउन में 3 से 7 जनवरी तो वही तीसरा टेस्ट में जोहानिसबर्ग में 11 से 15 जनवरी तक खेला जाएगा।
पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंंदबाज आमिर को टीम से तब बाहर किया गया था, जब वह सिंतबर मे खेले गए एशिया कप के तीन मैचो में एक विकेट भी लेने में कामयाब नही हो पाए थे।
आमिर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचो की सीरीज, तो वही न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचो की सीरीज से बाहर रखा गया था, लेकिन पाकिस्तान की टीम के मुख्य सेलक्टर इंजमाम-उल-हक का मानना है कि बाएं हाथ के गेंदबाज ने घरेलू क्रिकेट खेलकर अपनी गेंदबाजी मे सुधार किया है।
इंजमाम-उल-हक ने कहा कि ” आमिर ने घरेलू मैचो में अच्छा “प्रदर्शन करके टीम में अपनी जगह वापिस बनायी है, और वह चार तेज गंदबाजो के अतिक्रमण के साथ जुड़ने के लिए तैयार हैं।”
इसके अलावा टीम में लेग स्पिनर शदाब खान, ओपनर बल्लेबाज फखार जमान और शान मसूद की भी वापसी हुई है।
फकर जमान ने अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई दो टेस्ट मैचो की सीरीज में अपना डेब्यू किया था, लेकिन घुटने की चोट के कारण वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम से बाहर बैठाए गए थे, वही शदाब खान को हैमस्ट्रिंग समस्या के कारण उनको भी आराम दिया गया।
वही मसूद ने अभी तक अपने टेस्ट करियर में 12 मैच खेले है, और उन्होने दो महीने पहले न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ चार दिन तक चलने वाले अनोपचाप सरिक मैच में दो शतक लगाए थे।
वही विकेटकीपर सरफराज के साथ पाकिस्तान-ए की तरफ से अच्छा प्रदर्शन दिखाने वाले विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान को भी टीम में जगह दी गई हैं।
लेकिन 16 सदस्यी टीम में ऑफ-स्पिनर बिलाल आसिफ को जगह नही दी गई है, जिन्होने अभी हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की पहली इनिंग में 5 विकेट लिए थे, लेकिन इंजमाम-उल-हक ने अपने भतीजे इमाम-उल-हक को टीम में जगह दी है, जिन्होने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचो में केवल 73 रन बनाए है।
पाकिस्तान की दक्षिण-अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट मैच के लिए 16 सदस्यी टीम-
सरफराज अहमद (कप्तान), इमाम-उल-हक, फखार जामन, शान मसूद, अजहर अली, हरिस सोहेल, असद शफीक, बाबर आज़म, मोहम्मद रिजवान, यासिर शाह, शदाब खान, मोहम्मद अब्बास, हसन अली, मोहम्मद आमिर, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी।