Mon. Dec 23rd, 2024
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    नरेन्द्र मोदी के गुजरात पहुँचने से पहले कि अटकलें लगायी जा रही थी कि वह कांग्रेस पर हमला करने में कोई कसार नहीं छोड़ेंगे। अपेक्षाओं को पूरा करते हुए, गुजरात की धरती मोरबी में कदम रखते ही मोदी ने कांग्रेस की तरफ बयानी तोपें तैनात कर दी हैं।

    रैली को संबोधित करते हुए वो इन तोपों से ऐसे ऐसे बयानरूपी गोलों और बमों की बारिश कर रहे हैं जिससे पूरी मोरबी मोदीमय हो गयी हैं। मोदी ने कांग्रेस पर कई गंभीर आरोपों को लगाते हुए कहा हैं कि हमारी पार्टी इस क्षेत्र की अपनी सगी पार्टी हैं, हमने यहां के लोगो के सुख दुख में उनका साथ निभाया हैं जबकि कांग्रेस ने इन बातों की कभी परवाह नहीं की है।”

     इंदिरा गांधी

    चित्रलेखा मैग्जीन की वह तस्वीर जिसमे इंदिरा गांधी ने नाक पर रुमाल रखा है

    मोदी ने लोगों को समझाया कि कांग्रेस मोरबी की जनता को पराया समझती हैं। उन्होने इंदिरा गांधी के बारे में कहा कि वो मुंह पर रुमाल रखकर मोरबी आईं थीं।गौरतलब है कि जिस घटना का मोदी ने जिक्र किया उसके साक्ष्य चित्रलेखा मैग्जीन के इतिहास के पन्नो में भी दर्ज है। मैग्जीन की एक फोटो में यह साफ़ दिखाई दे रहा है कि इंदिरा गांधी ने नाक पर रुमाल रखा है।

    मोदी ने लोगो से कहा कि आपदा के बाद देश का विकास देखा जाना चाहिए। लोगों को गुजरात मॉडल से सीखना चाहिए कि किस प्रकार समस्याओं से निपटा जाता हैं और उनका सामना किया जा सकता है।

    कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए हमला किया कि ”सगा वो है जो दुख में साथ दे, वरना मलाई खाने वाले तो बहुत आते हैं” बड़े ही मजकिया ढंग में उन्होने विपक्ष पर ताना मारा कि ”कांग्रेस का विकास मॉडल हैंडपंप है जबकि गुजरात का विकास मॉडल नर्मदा का पानी बड़ी पाइपलाइन से घरों में जाना हैं।” उन्होने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने सिर्फ देश को लूटा हैं लेकिन सत्ता में ना होते हुए भी हमने मोरबी का विकास किया है।

    हंसी हंसी में उन्होने कांग्रेस पार्टी पर व्यंग्य किया कि ”बीजेपी गुजरात में इतनी बड़ी पाइपलाइन बिछवाई है कि कांग्रेस के नेता मारुति कार में बैठकर उसमे घूम सकते हैं।” मोदी ने जनता से मत देने की गुजारिश करते हुए कहा कि ”हम लोग विकास चुनाव जीतने के लिए नहीं बल्कि लोगों की सेवा के लिए करते हैं”।

    बता दे कि रैली से पहले ही दोनों ही पार्टियां एक दूसरे पर हमलावर थी। दोनों तरफ से आरोपों की बारिश हो रहीं थी। राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए अमित शाह ने कहा था कि ”मैं राहुल गांधी से कहना चाहता हूँ कि गुजरात में आकर गुजरात के विकास का मजाक उड़ाने से अच्छा होता कि आप बस अपने मतक्षेत्र अमेठी में ही विकास और रोजगार पर ध्यान दे देते तो अमेठी के 13000 से ज्यादा लोगों को गुजरात मे रोजगार के लिए नहीं आना पड़ता।”