Fri. Jan 17th, 2025
    how to connect mobile to tv in hindi

    आप ने अक्सर सोचा होगा की आप के फ़ोन की स्क्रीन किसी तरह टीवी के स्क्रीन पर दिख जाये। अगर आप अपने एंड्राइड फ़ोन को टीवी से जोड़ना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। आज हम आपको बताएँगे की आप अपने फ़ोन को किस तरीके से अपने टीवी पर कनेक्ट कर बड़ी स्क्रीन का फायदा उठा सकते हैं।

    आज के नए फ़ोन पहले के फोनो से कई ज्यादा स्मार्ट और फीचर्स में मजबूत हो गए हैं। फ़ोन्स की डिस्प्ले भी FULL HD से 4K हो गयी है। पर आज भी बहुत सारे लोग वीडियोस और मूवीज का मज़ा बड़े स्क्रीन पर लेना चाहते है।

    फ़ोन चाहें कितने भी शार्प हो जाएँ मगर टीवी जैसी बड़ी स्क्रीन का मज़ा नहीं दे सकते।

    विषय-सूचि

    फोन को टीवी से कैसे जोड़ें? (how to connect mobile phone to tv in hindi)

    आज हम कुछ ऐसे तरीके बताएँगे जिससे आप अपने टीवी को फ़ोन से कनेक्ट कर के अपने फ़ोन का मज़ा बड़ी स्क्रीन यानि टीवी में ले सकते है।

    HDMI से फोन को जोड़ें टीवी से (connect phone to tv with hdmi in hindi)

    HDMI (एचडीएमआई) बहुत ही जाना माना और प्रसिद्ध तरीका है अपने फ़ोन को टीवी से कनेक्ट करने के लिए। दरअसल, एचडीएमआई (HDMI) एक शोर्ट फॉर्म है जिसका फुल फॉर्म है हाई डेफिनेशन मल्टीमीडिया इंटरफ़ेस (high definition multimedia interface) 

    इसका इस्तेमाल बहुत ही आसान है। आप को इसके लिए एक ऐसे टीवी की जरुरत है जो HDMI को सपोर्ट करता हो। आप इसे सिंपल टीवी में नहीं चला सकते। अगर आपके टीवी में HDMI सपोर्ट है तो बस आपको एक HDMI केबल की जरुरत है। आप को यहाँ एक दिक्कत का सामना करना पड सकता है।

    कई सारे फ़ोन HDMI केबल को सपोर्ट नहीं करते ऐसे में आप HDMI TO USB कनेक्टर(ऊपर तस्वीर देखें) का इस्तेमाल करना होगा। अब आप HDMI केबल को अपने फ़ोन और टीवी से कनेक्ट कर दीजिये। अगर आप अपने फ़ोन को टीवी से दूर बैठ कर चलाना भी चाहते हैं तो आपको लम्बी HDMI केबल लेनी होगी।

    MHL से जोड़ें टीवी को फोन से (connect tv with mobile by mhl in hindi)

    ये HDMI की तरह जानी मानी तो नहीं है मगर आपके फ़ोन को टीवी से कनेक्ट जरूर कर सकती है। दरअसल MSL एक शार्ट फॉर्म है जिसका फुल फॉर्म है मोबाइल हाई डेफिनेशन लिंक  (mobile high-definition link)

    HDMI की तरह इसको भी एक तार की जरुरत होती है पर ये HDMI से ज्यादा कारगर होती है। इससे आप कोई गेम कंट्रोलर या कीबोर्ड आदि भी जोड़ सकते हैं।

    अगर आप अपने टीवी से कीबोर्ड और गेम कंट्रोलर को भी जोड़ ले तो यह डेक्सटॉप या गेम कंसोल की तरह काम कर सकता है। ये टीवी और कीबोर्ड को एक साथ जोड़ने में सक्षम है। ये आपके फ़ोन को चार्ज भी करती है अगर ये किसी बड़े डिवाइस से जुडी हुई हो। MHL सपोर्ट आपको कुछ महंगे टीवी में मिलता है। ऐसे टीवी सोनी, तोशिबा, सोनी और एलजी जैसी कम्पनियाँ बनाती हैं।

    MIRACAST से फोन और टीवी को जोड़ें (connect mobile and tv with miracast in hindi)

    शायद ये नाम पहली बार सुन रहे होंगे। MIRACAST वाईफाई टेक्नोलॉजी पर काम करता है। अगर आपका फ़ोन और टीवी दोनों ही MIRACAST को सपोर्ट करते हैं, तो आप इससे अपने को टीवी पर देख सकते हैं।

    ये एक वायरलेस कनेक्शन होता है जो आपके फ़ोन और टीवी के बीच होता है। इसमें आपको वाईफ़ाई से कनेक्ट करने की जरुरत नहीं होती। अगर आपके टीवी कुछ पुराना है तो संभवतः ये MIRACAST सपोर्ट न करती हो। इसके लिए आपको अडॉप्टर की जरुरत पद सकती है। इसका एक बहुत ही प्रसिद्ध उदाहरण है गूगल क्रोमेकास्ट।

    STB से फोन और टीवी को जोड़ें (connect phone with tv with stb in hindi)

    STBs  कुछ और नहीं आपके घरों में लगे सेट टॉप बॉक्स है, जिससे आप केबल का मज़ा उठाते हैं। आप इसकी सहायता से भी अपने फ़ोन को टीवी से कनेक्ट कर सकते हैं।

    आप सेट टॉप बॉक्स का मिर्रोरिंग फीचर को शुरू कर के अपने फ़ोन और सेट टॉप बॉक्स को एक ही वाईफाई नेटवर्क से कनेक्ट कर बड़ी स्क्रीन का फायदा उठा सकते हैं। इसमें वीडियो और ऑडियो क्वैलिटी वाईफाई की स्पीड पर डिपेंड करती है।

    Dongles से कैसे जोड़ें टीवी और फोन को (use dongle to connect mobile to tv in hindi)

    ये बिलकुल सेट टॉप बॉक्स के सिद्धांत पर ही काम करते हैं। इसमें आपको ताराओं को यहाँ वहां कनेक्ट करने की जरुरत  होती। आप इसे बस अपने टीवी में लागगिये और बस हो गया।

    इसको आप टीवी में बने यूएसबी पोर्ट में लगा दीजिये। आपको इसमें भी एक ही विफई नेटवर्क से जुड़ कर डोंगल के एप्प को अपने फ़ोन से खोल कर टीवी से कनेक्ट करना है।

    अब आप बिना किसी तार के इधर उधर घूमते हुए, अपने फ़ोन को चलाते हुए बड़ी स्क्रीन पर देख सकते हैं। इसका बहुत ही प्रसिद्ध उदहारण है अमज़ोन फायर स्टिक।

    फोन को टीवी से जोड़ने के एप्प (apps to connect mobile phone to tv in hindi)

    ये काफी महंगा तरीका हो सकता है अपने फ़ोन से टीवी को जोड़ने के लिए। दरअसल यह इंटरनेट का प्रयोग करता है। इंटरनेट के प्रयोग के काऱण ये थोड़ा महंगा तरीका साबित हो सकता है।

    आप इसमें किसी डॉक्यूमेंट या वेबसाइट को खोलेंगे तो कोई ज्यादा परेशानी नहीं होगी मगर आप वीडियो चलने का प्रयास करेंगे तो आप इससे परेशान हो जाएंगे। ये आपके इंटरनेट के अनुसार क्वालिटी को काम ज्यादा करता रहेगा जिससे आप स्मूथ वीडियो प्लेइंग का आनंद नहीं ले पाएंगे।

    लेकिन अगर आप के पास वाईफाई है जो आपको तेज़ रफ़्तार से इंटरनेट दे सकता है तो यह भी काफी कारगर तरीका साबित हो सकता है। इसके लिए आपको कोई इन्वेस्टमेंट की जरुरत नहीं है बस एप्प डाउनलोड किया और हो गया।

    इस विषय से सम्बंधित यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है, तो आप उसे नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    2 thoughts on “मोबाइल फोन को टीवी से कैसे जोड़े ?”
      1. नमस्कार संजय, इसके लिए आप को अमेज़न फायर स्टिक की जरुरत पड़ेगी।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *