Mon. Jan 6th, 2025
    Monirul Islam

    नई दिल्ली, 29 मई (आईएएनएस)| पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को बुधवार को उस समय झटका लगा जब उसके एक प्रमुख मुस्लिम नेता और विधायक मोनिरुल इस्लाम भाजपा में शामिल हो गए।

    लाबपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक मोनिरुल इस्लाम और बीरभूम जिले के तृणमूल कांग्रेस के कई पदाधिकारी यहां भाजपा मुख्यालय में भगवा दल में शामिल हुए। इस मौके पर भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय मौजूद थे।

    भाजपा में शामिल होने वालों में पूर्व तृणमूल विधायक गदाधर हाजरा और पार्टी के जिला पदाधिकारी आसिफ इकबाल व निमई दास शामिल हैं।

    इस मौके पर विजयवर्गीय ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य में ‘आतंक’ की राजनीति कर रही हैं और उन्होंने लोगों के साथ-साथ अपनी पार्टी के कॉडर का विश्वास खो दिया है।

    उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के लोगों का विश्वास अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में है और उन्हें लगता है कि मोदी राज्य का समग्र विकास कर सकते हैं।

    मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस के दो और माकपा के एक विधायक ने भाजपा की सदस्यता ली थी। इनके साथ कई शहरों के साठ तृणमूल पार्षद भी भाजपा में शामिल हुए थे।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *