बियारिट्ज (फ्रांस), 26 अगस्त (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जी-7 शिखर सम्मेलन से इतर सेनेगल के राष्ट्रपति मैकी साल के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इस बैठक में भारत व पश्चिम अफ्रीकी देश के बीच आतंकवाद से मुकाबले में सहयोग पर चर्चा की गई।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, “महत्वपूर्ण अफ्रीकी भागीदार के साथ संबंधों में मजबूती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-7 शिखर सम्मेलन से इतर सेनेगल के राष्ट्रपति मैकी साल से मुलाकात की। द्विपक्षीय संबंधों की चर्चा की गई, जिसमें विकास में भागीदारी व आतंकवाद से मुकाबले में सहयोग शामिल है।”
मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए बियारिट्ज में हैं। यह उनके तीन राष्ट्रों के दौरे का अंतिम पड़ाव है।
सेनेगल, 15 देशों के इकोनॉमिक कम्युनिटी ऑफ वेस्ट अफ्रीकन स्टेट्स (ईसीओडब्ल्यूएएस) गुट का सदस्य है, जिसके साथ भारत अपने संबंधों को मजबूत कर रहा है। अफ्रीकी महाद्वीप में पश्चिमी अफ्रीका तेजी से वृद्धि करने वाला क्षेत्र है, जिसका अफ्रीका की कुल जीडीपी में 25 फीसदी हिस्सा है।