भारत में नरेन्द्र मोदी सरकार को अगले साल 2019 में पांच साल पूरे होने वाले है। अभी तक के कार्यकाल में मोदी सरकार ने जीएसटी व नोटबंदी जैसे अहम फैसले लिए है। लेकिन इस फैसलों के बावजूद भी भारतीय जनता का सरकार पर भरोसा कायम है। ग्लोबल ट्रस्ट इंडेक्स के मुताबिक भारत उन टॉप 3 देशों में शामिल है जहां पर जनता का विश्वास अपनी सरकार पर सबसे ज्यादा बना हुआ है। संचार विपणन फर्म एडेलमैन द्वारा दावोस में जारी किए गए ग्लोबल ट्रस्ट इंडेक्स ने रिपोर्ट जारी की है। इस लिस्ट में भारत तीसरे पायदान है जिसकी जनता का सरकार पर भरोसा कायम है। जबकि पिछले साल भारत इस लिस्ट में टॉप-1 में बना हुआ था। वहीं चीन पिछले साल रैंकिंग के इस पायदान पर नीचे था जो अबकी बार छलांग लगाते हुए टॉप पर पहुंचा है।
चीन पहले पायदान पर व अमेरिका नीचे खिसका
दूसरे नंबर पर 71 अंकों के साथ इंडोनेशिया ने जगह बनाई है। अमेरिका की बात की जाए तो वहां की जनता का ट्रम्प सरकार पर भरोसा कम हुआ है। रैंकिंग लिस्ट के मुताबिक भारत पिछले साल 72 अंको के साथ पहले पायदान पर था जबकि इस साल 68 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर आया है। वहीं चीन पिछली साल 2017 में 67 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर था जबकि अबकी बार 74 अंकों के साथ पहले पायदान पर है। भारत में मीडिया स्कोर पिछले साल के मुकाबले इस साल 5 अंक कम होकर 61 पर है। दावोस में भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व को भारत की अर्थव्यवस्था के बारे में प्रशंसा करते हुए निवेश का आह्वान किया था।