नई दिल्ली, 4 जून (आईएएनएस)| राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान बैंक धोखाधड़ी के मामलों में वृद्धि होने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि उसे उम्मीद है कि भाजपा सख्त कदम उठाएगी और बैंकिंग प्रणाली को दुरुस्त करेगी।
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान, एक लाख करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी हुई जबकि नीरव मोदी और मेहुल चोकसी जैसे लोग देश छोड़कर भाग गए।
सुरजेवाला ने कहा, “आरबीआई के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, सिर्फ 2018-19 में ही 71,500 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी हुई।”