Sat. Nov 23rd, 2024

    साल 2017 का आखिरी महीना चल रहा है, साल 2018 आने में बस चंद ही दिन ही बाकी हैं। आपको जानकारी के लिए बता दें कि जनवरी 2018 से कुछ नियम हम सभी के लिए एकदम से बदल जाएंगे।

    मोदी सरकार ने एक जनवरी 2018 से देश में कुछ नए नियम लागू करने का निर्णय लिया है। जिसका सीधा फायदा निश्चित रूप से हम देशवासियों को मिलने वाला है। इन नए नियमों में डिजिटल भुगतान, आधार कार्ड लिंकिंग आदि विषयों से सम्बंधित विषय शामिल हैं। सरकार का मानना है कि इन नियमों में बदलाव होने से आम जनता को कहीं ना कहीं मदद पहुंचेगी।

    बिना ट्रांजेक्शन चार्ज के डेबिट कार्ड से खरीददारी

    डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए सरकार एक जनवरी 2018 से ​डेबिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर खरीददारी को आसान बनाने जा रही है। क्योंकि आरबीआई के नए नियमानुसार डेबिट कार्ड ट्रांजेक्शन के दौरान लगने वाला मर्चेंट डिस्‍काउंट रेट में कटौती होने जा रही है। यानि डेबिट कार्ड से ट्रांजेक्शन करना पहले से बिल्कुल सस्ता हो जाएगा। पहले यह ट्रांजेक्शन चार्ज दुकानदार अपने ग्राहकों से ही वसूल लिया करते थे।

    डेबिट कार्ड ट्रांजेक्शन

    आप को जानकारी के लिए बता दें कि 20 लाख तक सालाना टर्न ओवर शख्स के लिए मर्चेंट डिस्‍काउंट रेट 0.40 प्रतिशत निर्धारित किया गया है, इससे ज्यादा की धनराशि पर यह एमडीआर चार्जेज 0.9 फीसदी है। यानि 20 लाख तक टर्नओवर वालों के लिए हर ट्रांजेक्शन पर केवल 200 रूपए देने होंगे।

    20 लाख से कम टर्नओवर वाले दुकानदार को अपने हर ट्रांजेक्शन पर मात्र .40 फीसदी यानि 215 रूपए भुगतान करना पड़ेगा। यदि आप 2000 रूपए अथवा इससे कम धनराशि की खरीददारी का भुगतान डेबिटकार्ड से करते हैं, इस परिस्थिति में ट्रांजेक्शन चार्जेज खुद सरकार वहन करेगी।

    सरकार के अनुसार डिजिटल भुगतान करने पर जनता को भारी चार्ज देना पड़ता था, जिसकी वजह से लोग कार्ड से भुगतान करने से कतराते थे। अब हालाँकि सरकार के इस फैसले से लोग ज्यादा से ज्यादा कार्ड से भुगतान करेंगे और सरकार की डिजिटल इंडिया की योजना को मदद मिलेगी।

    घर बैठे आधार से मोबाइल नंबर लिंकिंग

    सरकार ने ऐलान कर दिया है कि आप एक जनवरी 2018 से मोबाइल नंबर आधार से लिंक करा सकते हैं। पहले यह सुविधा एक दिसंबर 2017 से ही शुरू होने वाली थी, लेकिन टेलिकॉम कंपनियों की अधूरी तैयारी के चलते ऐसा संभव नहीं हो सका। इसके ठीक विपरीत 31 मार्च 2018 से अपने सिम को आधार से लिंक करा सकते हैं।

    अब लोगों को अपनी मोबाइल सिम को आधार से लिंक कराने के लिए संबंधित रिटेलर्स के पास बार-बार भटकना नहीं पड़ेगा, क्योंकि सिम-आधार लिंक को पूरी से स्वचालित कर दिया गया है।

    आधार से मोबाइल लिंकिंग

    आप को केवल दूरसंचार सेवा प्रदाताओं (टीएसपी) की वेबसाइटों पर जाना होगा या फिर ओटीपी प्राप्त करने के लिए उनके फोन हेल्पलाइन पर कॉल करना होगा, इसके बाद आपका सिम एक दिंसबर तक आॅटोमेटिकली आधार सेवा से लिंक हो जाएगा।

    जाहिर है इस साल आधार लिंकिंग को लेकर कई तरह की खबर सामने आई थी जिसमे लोगों को आधार लिंकिंग की वजह से मुसीबतें झेलनी पड़ी थी। अब घर बैठे आधार को सभी सेवाओं से जोड़ा जा सकेगा।

    स्वर्ण आभूषणों पर हॉमार्किंग अनिवार्य

    सरकार ने आदेश लागू कर दिया है कि एक जनवरी 2018 से सभी कैटेगिरी के स्वर्ण आभूषणों जैसे 14 कैरेट, 18 कैरेट और 22 कैरेट ज्वैलरी पर हॉलमार्किंग करना अनिवार्य होगा।

    ऐसा होते ही अब सभी ग्राहकों को सोने की शुद्धता को लेकर चिंता नहीं करनी होगी। दरअसल डब्ल्यूजीसी यानि वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ज्वैलरी पर हॉलमार्किंग को अनिवार्य करना चाहती है। इसके लिए डब्ल्यूजीसी ने बीआईएस को अपनी सिफारिशें भेजी है। सूचना अनुसार हॉलमार्किंग प्रक्रिया को तीन चरणों में आसान बनाया जाएगा।

    गोल्‍ड ज्‍वेलरी पर हॉलमार्किंग

    पहले चरण में केवल 22 शहरों में हॉलमार्किंग प्रक्रिया अनिवार्य की जाएगी। इन शहरों में नई दिल्‍ली, मुंबई, नागपुर,पटना आदि का नाम शामिल हैं। दूसरे चरण में 700 शहरों में तथा अंतिम और तीसरे चरण में भारत के बाकी शहरों में हॉलमार्किंग प्रक्रिया जरूरी कर दी जाएगी।