Wed. Jan 22nd, 2025
    नरेंद्र मोदी गौहत्या

    देश में लगातार हो रही गोहत्या को रोकने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार ने देशभर में गायों के लिए अभ्यारण्य बनाने का फैसला किया है।

    गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने बताया कि देशभर में हो रही गोहत्याओं को रोकने के लिए सरकार ने फैसला किया है कि देशभर में गायों के रहने के लिए पर्याप्त स्थान बनाये जाएँ। बताया गया कि केंद्र सरकार देश के 16 राज्यों में गाय अभ्यारण्य बनाने की सोच रही है।

    हंसराज अहीर ने बताया, ‘जहां गौहत्या पर बैन है। उन राज्यों में गौ तस्करी से होने वाली हिंसा में कानून व्यवस्था बनाए रखने में आसानी होगी। गृह मंत्रालय संसद में इन घटनाओं पर उठने वाले सवालों से परेशान है। प्रधानमंत्री भी गाय के नाम पर होने वाली हिंसा से दुःखी हैं। मैंने इस विषय को पहले भी उठाया है।’

    अहीर के मुताबिक जिला स्तर पर गायों के लिए अभ्यारण्य बनाने से गायों की हत्या पर रोक लगायी जा सकेगी। इस योजना को जल्द लागू करने के लिए हंसराज अहीर ने पर्यावरण मंत्री हर्ष वर्धन से मुलाक़ात भी की है। उनका कहना है कि इस मुद्दे पर जल्द एक समिति बनायीं जायेगी और इस पर काम शुरू किया जाएगा।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।