मोदी सरकार ने अपने अंतरिम बजट में किसानों को सालान 6 हजार रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की थी। इस स्कीम को ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ कहा गया। बसपा सुप्रीमो मायावती ने पीएम मोदी को इस बार किसान स्कीम को लेकर घेरा है। उन्होंने कहा कि,”मोदी सरकार किसानों के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचा रही है। पैसे देकर वे किसानों की बेईजत्ती कर रहे हैं।”
ज्ञात हो कि इस योजना के लिए 75 हजार करोड़ रुपये का आवंटन मिला है। मायावती ने कहा कि,”सरकार इस योजना के तहत साल में 6 हजार रुपये देगी, जो माह में 500 रुपये हुए। इस नाते वे किसानों को प्रतिदिन का 17 रुपये दे रहे हैं। इस 17 रुपये प्रतिदिन से किसानों को कोई फायदा नहीं होगा, भाजपा केवल नाम लूट रही है।”
बीते रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर में इस स्कीम की अधिकारिक घोषणा की, जिसके एक घंटे के भीतर ही बसपा सुप्रीमो उनपर बरस पड़ी और सरकार की सोच को अहंकारी करार दिया।
मायावती ने ट्वीट कर कहा कि, मोदी सरकार किसानों के हित का काम करने में विफल रही है।
ज्ञात हो कि 2019 लोकसभा चुनाव के समय यूपी में भाजपा को टक्कर देने के लिए बहुजन समाजवादी पार्टी (मायावती) और समाजवादी पार्टी (अखिलेश यादव) ने साथ आकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। इन दोनों पार्टियों के बीच सीट बंटवारे की अधिकारिक घोषणा भी हो चुकी है। बसपा के हिस्से 38 सीटें हैं तो वही सपा को 37 सीटें मिली है।
बसपा सुप्रीमो ने मोदी की पिछली गतिविधि नोटबंदी व जीएसटी की तरह ही किसान सम्मान निधि स्कीम को आधा-अधूरा कहा है। उन्होंने कहा कि, “किसानों को पैसे देकर पीएम ने अपनी औऱ भारतीय जनता पार्टी की ‘संकुचित व छोटी मानिसकता’ का परिचय दिया है।