प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में नगर-निगम की ओर संचालित मच्छोदरी इंटर कॉलेज को सुसज्जित कर उसमें स्मार्ट क्लास चलाने की तैयारी हो रही है। स्मार्ट सिटी योजना के प्रभारी अधिकारी विक्रमादित्य सिंह ने कहा, “स्मार्ट सिटी योजना के तहत नगर निगम द्वारा संचालित मच्छोदरी इंटर कॉलेज को अब स्मार्ट बनाया जा रहा है। यहां पर पुराने भवन को गिराकर नया बनाने का काम शुरू हो चुका है। 14़2 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले भवन का काम मार्च 2021 तक पूरा हो जाएगा।”
उन्होंने बताया, “भवन का निर्माण 1,700 वर्ग मीटर क्षेत्र में होगा। भूतल और प्रथम तल पर कक्षाओं के लिए 10-10 कमरे होंगे। सभी में कम्प्यूटर लगाए जाएंगे। 4,500 वर्ग मीटर में फैले इस विद्यालय के परिसर में बच्चों के खेलने-कूदने के स्थान सहित एक साइकिल स्टैंड बनेगा। तीसरे तल पर स्किल डेवलपमेंट (कौशल विकास) की कक्षाएं चलेंगी। स्कूल में लिफ्ट भी होगी, ताकि दिव्यांगजनों को कोई परेशानी न हो।”
स्कूल भवन के जर्जर होने से छात्रों की संख्या घट रही थी, जिसे देखते हुए नगर निगम प्रशासन ने इसे अत्याधुनिक रूप देने का निर्णय लिया है। वर्तमान में नगर निगम जेपी मेहता इंटर कॉलेज और रामघाट बालिका विद्यालय को संचालित कर रहा है।