प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ऐंटनियो गुएट्रेस से फ्रांस में आयोजित जी 7 के सम्मेलन में मुलाकात की थी। इस आयोजन की मेजबानी फ्रांस ने की थी औऱ इसका आयोजन फ्रांस के शहर बिररिट्ज़ में रविवार को किया गया था और सभी विषयों पर फलदायी व्यापक चर्चा की गई थी।
जी-7 मे आयोजित सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर्यावरण, जलवायु, समुन्द्र और डिजिटल ट्रानफॉर्मेशन, पर बोलेंगे और इसके साथ ही विश्व के सभी देशों के साथ द्विपक्षिय बैठक में शामिल होंगे।
नरेंद्र मोदी के साथ वैश्विक नेताओं की वार्ता में कश्मीर मामले को भी उठाने की भी संभावना है। इसमे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल है। ट्रम्प प्रशासन की तरफ से आला अधिकारी ने भी इसके बाबत सूचना दी थी।
भारत जी 7 का सदस्य देश नही है और नई दिल्ली को इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए फ्रांस की तरफ से आमंत्रण दिया गया था।