Wed. Jan 22nd, 2025
    राहुल गाँधी मोदी

    कांग्रेस सुप्रीमो राहुल गांधी, जिन्होंने पिछले कुछ महीनों से सरकार की काफी मिट्टी पलीत की है, शुक्रवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लिया।

    मोदी ने अपने मासिक रेडियो प्रसारण ‘मन की बात’ के आगामी अध्याय के लिए जनता से ट्वीट कर सुझाव मांगे थे। जिस पर कांग्रेस सुप्रीमो का जवाब आया कि – उनके पास 3 सटीक सुझाव है ।
    उन्होंने आगे लिखा की -मोदी जी यह बताएं कि,
    ● उन्होंने कितने युवाओ को रोजगार दिया?
    ● ‘डोकलाम’ मे चीन की मौजूदगी क्यो ?
    हरियाणा मे बलात्कार कबतक रुकेंगे?

    इन सभी मुद्दो पर पहले से भी विपक्ष सरकार की काफी किरकिरी कर चुका है। राहुल गांधी का ट्वीट, पीएम मोदी के उस ट्वीट के जवाब मे था, जिसमे उन्होने लिखा था -“आप सभी के सुझावो और विचारों को सुनना व जानना हमेशा से काफी रोचक रहा है “।

    राहुल गांधी ने पीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि – “वह सिर्फ अपने मन की बात कहते है, लोगों के मन की नही।” कांग्रेस सुप्रीमो ने कहा कि सरकार जनता को डोकलाम मे चीनी सैनिकों के बारे मे गलत जानकारी दे रही है। जिसे उन्होंने “धोखा-लाम” लिखकर दर्शाया।

    बीजेपी शासित हरियाणा मे रेप की खबरें भी सरकार के लिए गले की हड्डी साबित हो रही है। हाल ही मे 2 नाबालिग लड़कियों के गैंगरेप का मामला प्रकाश मे आया था।

    देश मे युवाओ को रोजगार न दे पाना भी एक मुद्दा है, जो आये दिन सरकार की आर्थिक नीतियों पर विपक्ष को कटाक्ष करने का मौका दे रहा है।