प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी आज पूर्वी उत्तर प्रदेश के 2 दिनों के दौरे पर नई दिल्ली से रवाना होंगे। इन 2 दिनों में उन्हें कई उद्घाटन एवं कई जन सम्मेलनों को संबोधित करना हैं। इस दौरे के तहत प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को पहले 340 किलोमीटर लम्बे बने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करना हैं।
बता दे कि इस एक्सप्रेस वे की लागत 23000 करोड़ रुपए हैं। इस एक्सप्रेसवे से उत्तर प्रदेश कि जनता का समय एवं ईंधन बचेगा और तो और यह अब तक का भारत का सबसे बड़ा एक्सप्रेस वे भी हैं। ग़ौरतलब यह भी हैं कि इस एक्सप्रेस वे के ऊपर समाजवादी पार्टी एवं भारतीय जनता पार्टी के बीच श्रेय लेने कि लम्बी खींचतान चली हैं।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कहना हैं कि सारी मेहनत समाजवादी सरकार ने करी हैं भाजपा ने तो महज़ समाजवादी पार्टी के कार्य को अपना कार्य बनाने का काम किया हैं।
इसके अलावा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी भी इन दो दिनों में जाएंगे जहाँ उन्हें कई सभाओं को संबोधित एवं अन्य चीजों का भी शिलान्यास करना हैं। जैसे बलिआ और वाराणसी के बीच ईएमयू पैसेंजर का उद्घाटन।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस मौके पर वाराणसी को लेकर “मेरी काशी” नामक किताब भी प्रदर्शित करेंगे। इन सब के बाद प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र का एवं पंचकोशी परिक्रमा मार्ग का “स्मार्ट सिटी” प्रोजेक्ट के तहत शिलान्यास करेंगे।
इस दौरे से भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में अपनी चुनावी तैयारियों का शंखनाद कर दिया हैं। अकेले उत्तर प्रदेश में लोक सभा कि 80 सीट होने के कारण भाजपा बिलकुल भी लापरवाही नहीं बरतना चाहेंगी।
साल 2014 में हुए लोक सभा चुनाव में अकेले भाजपा ने उत्तर प्रदेश में 71 सीट जीतते हुए इतिहास रच दिया था इसी के द्वारा उसे पूर्ण बहुमत मिली थी। अमित शाह ज़रूर चाहेंगे कि अब की बार भी भाजपा यही प्रदर्शन दोहराए।