Sat. Jan 11th, 2025

    महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने आजतक के एक कार्यक्रम मंथन आजतक 2017 में शिरकत की जिसमे उन्होंने पीएम मोदी पर कई कटाक्ष किये। नोटबंदी, गुजरात विधानसभा चुनाव, भाजपा की चुनावी रणनीति, मोदी सरकार के कामकाज और भविष्य में विपक्ष की भूमिका तक सभी मुद्दों पर राज ठाकरे ने अपनी राय बेबाकी से रखी।

    2019 बीजेपी की चुनावी रणनीति

    इस कार्यक्रम की शुरुआत में राज ठाकरे से उनके द्वारा बनाये गए एक कार्टून के बारे में पूछा गया जिसमे उन्होंने दाऊद इब्राहिम और पीएम मोदी की एक साथ तस्वीर थी, उसमे दाऊद पीएम मोदी को खिंच कर ला रहा है। इस कार्टून के माध्यम से उन्होंने जो व्यंग्य किया उसके बारे में उन्होंने बात करते हुए कहा कि भाजपा की यह चाल 2019 लोकसभा चुनाव के लिए चली गयी है।

    आगे ठाकरे ने कहा कि 2019 में भाजपा लोकसभा चुनाव के लिए ऐसा मुद्दा लाएगी जिससे लोगो की भावनाये जुड़ जाए चाहे फिर वह दाऊद को भारत लाना हो या फिर कारगिल जैसी एक लड़ाई को अंजाम देना हो, आगे राज ठाकरे ने कहा कि भाजपा की राजनीती तो ऐसी है की वह चुनाव से पहले साम्प्रदायिक दंगे भी करवा सकती है। उन्होंने आगे कहा कि दाऊद खुद चाहता है कि वह भारत आये, क्योकि उसकी तबियत ठीक नहीं रहती है, वह अपनी जिंदगी के आखिरी पल अपनी जन्मभूमि पर बिताना चाहता है। आगे ठाकरे ने कहा कि बीजेपी उसके यहां आने का श्रेय खुद लेकर चुनाव लड़ना चाहती है, अगर वह यह करने में नाकामयाब होती है तो भाजपा की कोशिश कोई दंगा या कारगिल जैसा युद्ध करकर चुनाव जीतने की होगी।

    बुलेट ट्रैन नहीं है जरुरत

    राज ठाकरे ने अपने ऊपर लगे एंटी-गुजराती के टैग पर जवाब देते हुए कहा कि देश में जो रेलवे की समस्या है उस पर कार्य करने की जरुरत है देश की रेलवे के लिए 1 लाख करोड़ रूपये की जरुरत है, इन पेसो से भारतीय रेल को पूरी तरह सुदृढ़ किया जा सकता है। मौजूदा सरकार 1 लाख 10 हज़ार करोड़ रूपये का दूसरे देश से कर्ज लेकर मुंबई और अहमदाबाद के बीच में एक यातायात की कवायद को खड़ा कर रहे है।

    ठाकरे ने बुलेट ट्रैन के विरोध का जवाब देते हुए कहा कि अगर अहमदाबाद को बुलेट ट्रैन की जरुरत है तो उसके लिए पूरा देश क्यों सहन करे, क्योकि यह कर्ज का बोझ सिर्फ अहमदाबाद नहीं उठाएगा इस कर्ज का बोझ पुरे देश के ऊपर होगा। राज ठाकरे ने आगे कहा कि क्यों उत्तरप्रदेश, पंजाब, बिहार या कर्णाटक के लोग इस कर्ज के बोझ के तले दबे। उन्होंने आगे कहा कि उनकी कोशिश होगी कि वह महाराष्ट्र में बुलेट ट्रैन की एक ईंट भी नहीं लगने देंगे।

     

    नोटबंदी पर भी बरसे ठाकरे

    राज ठाकरे ने नोटबंदी को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम पिछले साल रात में 8 बजे टीवी पर आये और उन्होंने ताली बजा कर एलान कर दिया कि देश की करेंसी अब कागज का टुकड़ा बन गयी है। पीएम के इस फैसले के बाद बैंको के बाहर लम्बी कतारे लग गयी, लोग अपने ही पेसो के लिए तरस गए कई लोग इन कतारों में मर गए। लेकिन अब जब आरबीआई की रिपोर्ट आयी है तब हक़ीक़त कुछ और है देश में कहां कितनी बड़ी-बड़ी रकम बरामद की गयी, ऐसे में नोटबंदी का कोई फायदा नहीं हुआ।

    राज ठाकरे ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहां है कि मोदी सरकार ने अपनी जरुरत के मुताबिक बड़ी मात्रा में नए नोट प्रिंट करवाए। इस नोटबंदी से यह कोशिश की गयी कि विपक्ष के पास किसी तरह का फण्ड ना रह जाए, बिना किसी फण्ड के विपक्ष एक कमज़ोर विपक्ष बनकर रह जाए।

     

    ईवीएम पर भी उठाया सवाल

    राज ठाकरे ने ईवीएम मशीन को सवालो के घेरे में लाते हुए कहा कि मोदीजी की जीत में कुछ श्रेय ईवीएम को भी दिया जाएगा, ईवीएम प्लांटेड की थ्योरी भी चल हुई है। दिल्ली सरकार ने एवीएम मशीन हैक कर के बता दी, जब चुनाव आयोग से असली ईवीएम मशीन हैकिंग के लिए मांगी गयी तो इन्होने मशीन देने से मना कर दिया।

     

    राहुल गाँधी बदल गए है

    राज ठाकरे ने मोदी पर हमला करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने जिस राहुल गाँधी को पप्पू कहकर मजाक उड़ाया था, वहीं राहुल गाँधी आज गुजरात में जाकर झपू बन गए है। राहुल गाँधी जब पीएम के घर में जा रहे है तो पीएम को दर लग रहा है, इसी कारण खुद पीएम को 8-8 रैलिया करनी पद रही है। इतना ही नहीं पीएम अपने दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री को चुनाव प्रचार में लगाया है। राहुल गाँधी वह जाकर हज़ारो-लाखो लोगो की भीड़ जमा कर रहे है इससे पीएम डरे हुए है।

     

    सोशल मीडिया पर भी बोले

    राज ठाकरे ने कहा कि यही पीएम मोदी है जो सोशल मीडिया के दम पर चुनाव जीते थे, लोग आज जब भाजपा के शासन पर बात करते है तो भाजपा वाले उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा देते है। राज ठाकरे ने कहा कि जो सोशल मीडिया का इस्तेमाल ये अपने स्वार्थ के लिए करते थे वहीं मीडिया आज उनके पीछे विकास की वादों को लेकर पीछे पड़ा है

    राज ठाकरे ने आगे मज़बूत विपक्ष कि बात करते हुए कहा कि विपक्ष भी अब धीरे-धीरे मज़बूत हो रहा है पुरे देश में विपक्ष अच्छे से मज़बूत होकर फिर से खड़ा होगा, गुजरात चुनाव के बाद मज़बूत विपक्ष बनेगा।