प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को त्रिपुरा, मेघालय और मणिपुर के लोगों को उनके राज्य दिवस पर बधाई दी। प्रधानमंत्री ने राज्यों के लोगों के लिए अपने संदेश में ट्विटर पर लिखा, “हमें त्रिपुरा की अनुकरणीय परंपराओं और राष्ट्रीय विकास में योगदान पर गर्व है। यहां लोग अपने मेहनती स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। मैं त्रिपुरा के नागरिकों की निरंतर समृद्धि और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं।”
Statehood Day greetings to my sisters and brothers of Tripura. We are proud of Tripura’s exemplary traditions and contribution to national development. It’s people are known for their industrious nature. I pray for the continued prosperity and well-being of Tripura’s citizens.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 21, 2020
उन्होंने मेघायल के लोगों को बधाई देते हुए लिखा, “मेघालय के लोग अपनी दयालु प्रकृति के लिए जाने जाते हैं। खेल, संगीत से लेकर प्रकृति के संरक्षण तक, इनसे बहुत कुछ सीखा जाना चाहिए। आने वाले वर्षो में मेघालय के विकास के लिए प्रार्थना करें।”
Best wishes to the people of Meghalaya on their Statehood Day. The people of Meghalaya are known for their kind and compassionate nature. From sports, music to conservation of nature, there is much to learn from them. Praying for Meghalaya’s development in the coming years.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 21, 2020
राज्य दिवस के मौके पर मणिपुर के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, “मणिपुर अपनी जीवंत संस्कृति के लिए जाना जाता है। मणिपुर के लोगों ने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाई है। आने वाले वर्षो में राज्य प्रगति करेगा।”
On Manipur’s Statehood Day, my greetings to the people of the wonderful state. Manipur is known for its vibrant culture. People from Manipur have made a mark in various fields. May the state keep progressing in the years ahead.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 21, 2020
वर्ष 1972 को आज (मंगलवार) के ही दिन तीनों राज्यों को उत्तर पूर्वी क्षेत्र (पुनर्गठन) अधिनियम, 1971 के अंतर्गत पूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त हुआ था।