Wed. Jan 22nd, 2025
    निक्की हेलीU.S. Ambassador to the United Nations Nikki Haley speaks during a news conference at U.N. headquarters in Manhattan, New York, U.S., September 20, 2018. REUTERS/Jeenah Moon

    संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका के राजदूत निक्की हेली ने भारत और अमेरिका की महान साझेदारी की सराहना की है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली और वांशिगटन की दोस्ती को मज़बूत किया है। मोदी और ट्रम्प ने रविवार को एनआरजी स्टेडियम में 50000 भारतीय-अमेरिकियों को हाउडी मोदी कार्यक्रम में संबोधित किया था।

    भारत-अमेरिका की साझेदारी

    राष्ट्रपति ट्रम्प के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए हेली ने कहा कि “अमेरिका और भारत के बीच महान साझेदारी है और यह डोनाल्ड ट्रम्प और नरेंद्र मोदी की दोस्ती के साथ मजीद मज़बूत होगी।” मोदी और ट्रम्प के बीच दोस्ती को समारोह में फुल डिस्प्ले पर दिखाया गया था।

    इस समरोह में दोनों नेताओं ने एक-दूसरे का हाथ पकड़ा था और इस भव्य समारोह में संबोधन के बाद एनआरजी स्टेडियम का चक्कर लगाया था। प्रधानमन्त्री ने इस समारोह के आयोजन के दौरान साल 2020 में चुनावी प्रचार किया था। नरेंद्र मोदी ने कहा कि “अबकी बार, मोदी सरकार” का नारा भी लगाया था।

    राष्ट्रपति ट्रम्प ने संबोधन के लिए काफी समय बाद अधिकारिक पोडियम का इस्तेमाल नहीं किया था, इसकी बजाये भारत-अमेरिका के ध्वज वाले पोडियम से संबोधित किया था। राष्ट्रपति ट्रम्प ने प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी का स्वागत बेहद गर्मजोशी और सद्भावना से किया था।

    प्रधानमन्त्री मोदी ने आतंकवाद पर कार्रवाई की मांग है और बगैर नाम लिए पाकिस्तान की आतंकवाद को पनाह देने और विश्व में फैलाने के लिए निंदा की है।  उन्होंने कहा कि ” अमेरिका में 9/11 हो यह मुंबई में 26/11, इसके साजिशकर्ता कहाँ है। आतंकवाद और इसको प्रोत्साहित करने वालो के खिलाफ निर्णायक जंग का वक्त आ गया है।”

    जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी करने पर नरेंद्र मोदी ने कहा कि “भारत द्वारा किया गया कार्य कुछ लोगो को खटक रहा है जो अपने देश को नहीं संभाल पा रहे हैं। वे शान्ति नहीं चाहते हैं।” ट्रम्प ने अपने भाषण में कश्मीर का जिक्र नहीं किया था।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *