कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला तेज किया है। राहुल गांधी ने कहा कि,”नरेंद्र मोदी पांच मिनच के लिए भी अपना जनसंपर्क नहीं रोक सकते हैं।” वे उत्तरी महाराष्ट्र के धुले जिले में एक सभा को संबोधित करने पहुंचे थे।
गांधी ने यह कहा कि,”पीएम ने पुलवामा हमले के बाद सभी को राजनीति छोड़कर एकजुट होकर खड़ा रहने के लिए कहा था। उन्होंने शहीदों के नाम पर राजनीति करने से मना किया था लेकिन ‘नेशनल वॉर मेमोरियल’ के उद्घाटन समारोह के दौरान वे खुज शहीदों के बलिदान पर राजनीति कर रहे थे।”
राहुल ने वहां पर भी अपने भाषण में राफेल व अनिल अंबानी का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि,”मोदी ने राफेल सौदे में हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स कंपनी से रातों-रात डील छीनकर अनिल अंबानी की कंपनी को दे दिया। मोदी ने अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ का फायदा करवाया है।”
वहीं शुक्रवार को पीएम मोदी ने तमिलनाडू में रैली के दौरान यूपीए के शासनकाला में हुए आतंकवादी हमलों की जनता को याद दिलाई। उन्होंने कहा कि,”मुबंई हमले के बाद उस समय की सरकार ने क्या किया ये सबने देखा। हमारी सरकार ने तो ऊरी व पुलवामा दोनों आतंकवादी हमलों का बदला लिया है।”
पीएम ने कहा कि पहले के वक्त में हम खबरें पढ़ते थे कि,”भारतीय वायुसेना सर्जिकल स्ट्राइक करना चाहती है लेकिन यूपीए सरकार ने रोक दिया। हमने सेना को खुली छूट दी।” मौके पर उन्होंने नेशनल वॉर मेमोरियल के हवाले से भी कांग्रेस पर खूब तंज कसे।