Mon. Jan 13th, 2025

    पश्चिम बंगाल में नागरिकता कानून और नेशनल सिटिजन रजिस्ट्रर को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार की शाम कोलकाता जा रहे हैं। प्रधानमंत्री कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के 150 वें वर्षगांठ कार्यक्रम में शिरकत करेगें। यह कार्यक्रम नेताजी इंडोर स्टेडियम में होगा। लेकिन प्रधानमंत्री के कोलकाता दौरे से पहले ही वाम मोर्चा और कांग्रेस ने प्रधानमंत्री का विरोध करने का कार्यक्रम बनाया है।

    विपक्षी दलों के विरोध को देखते हुए भाजपा ने भी तैयारी कर ली है। भाजपा ने प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत करने की तैयारी की है। भाजपा के कायकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि पीएम के कायक्रमों में भारी संख्या में उपस्थिति बनाए रखें। भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने बताया है कि हालांकि प्रधानमंत्री जी का कार्यक्रम विशुद्ध रूप से गैर राजनीतिक है, लेकिन भाजपा के सांसदों और नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल 12 जनवरी की सुबह प्रधानमंत्री से मिलकर राज्य की स्थिति की जानकारी देगा।

    उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री जी से भाजपा आग्रह करेगी कि वह शरणार्थियों द्वारा आयोजित एक स्वागत समारोह में शिरकत करें।

    गौरलतब है कि प्रधानमंत्री का 11 जनवरी की रात कोलकाता के राज भवन में रात्रि विश्राम का कार्यक्रम है। बताया गया है कि 11 जनवरी को प्रधानमंत्री दो कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। उसके बाद बेलूर मठ भी जाएंगे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *