भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को इजराइल के दौरे के लिए रवाना होंगे। यह किसी भी भारतीय प्रधान मंत्री के लिए 70 सालों में पहला इजराइल दौरा है। इस दौरे से दोनों देशों के नागरिकों को बहुत से लाभ मिलने की आशंका है। दौरा शुरू होने से पहले प्रधान मंत्री मोदी ने इजराइल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ मिलकर एक ब्लॉग लिखा, जिसमे दोनों ने आने वाले दौरे में होने वाली डील्स के बारे में बात की है।
इस ब्लॉग में नरेंद्र मोदी ने उनके और इजराइल के प्रधान मंत्री की दोस्ती के बारे में कहा की दोनों नेता एक बार पहले भी मिल चुके हैं, लेकिन इस बार वो पहली बार इजराइल की धरती पर मिलेंगे। इस दौरे से दोनों देशों को बहुत लाभ होने वाला है।
इसके बाद मोदी ने आतंकवाद का जिक्र करते हुए कहा की आतंकवाद दोनों देशों के लिए एक बहुत ही बड़ा मुद्दा है। मोदी ने कहा की दोनों देशों के लिए क्रॉस बॉर्डर आतंवाद बहुत ही बड़ी समस्या है। दोनों देशों में बॉर्डर के पार से दूसरे देश उनपर हमला करने की कोशिश में लगे रहते हैं। उनके अनुसार ये देश धर्म को निशाना बनाकर आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं।