Tue. Jan 21st, 2025
    भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    गुजरात अब चुनावी यूद्ध क्षेत्र में बदल चूका हैं। यहां सूरज की पहली किरण के साथ चुनावी यूद्ध का आरंभ हो जाता हैं, तो वहीं रात में अगले दिन के यूद्ध की योजना बनायीं जाती हैं। योजना भी ऐसी की दुश्मन दल को कानों कान खबर ना लगे। जी हां, अपनी ऐसे ही योजना के साथ अब बीजेपी चुनाव यूद्ध क्षेत्र में उतरने को तैयार हैं।

    राहुल के गुजरात दौरे का इलाज अब बीजेपी को लगता हैं मिल गया हैं, शायद इसलिए बीजेपी के सबसे ताकतवर राजनेता मोदी अब खुद नयी रणनीति के तहत गुजरात में आने को तैयार हैं। बताया जा रहा हैं कि गुजरात में राहुल गाँधी को करारा जवाब देने के लिए बीजेपी ने मोदी की करीब 50 से ज्यादा रैलियों तथा 200 से ज्यादा ओबीसी और दलित नेताओं की भी फौज को उतारकर कांग्रेस पर अचूक जवाबी हमला करने की तैयारी में हैं।

    राहुल को उनके ही अंदाज में जवाब देने के लिए मोदी, नवंबर के आखिरी हफ्ते से गुजरात में ताबड़तोड़ रैलियां आरंभ कर देंगे। कांग्रेस के तीनों शूलों को काटने के लिए बीजेपी बिहार के करीब 200 ओबीसी और दलित नेताओं को गुजरात प्रचार में उतारेगी। आपको बता दे की राज्य की करीब 80 से 85 विधानसभा सीटों पर ओबीसी मतदाताओं का सीधा प्रभाव रहेगा, क्यूंकि इस समय गुजरात में ओबीसी मतदाता 53 फीसदी हैं।

    अल्पेश ठाकोर के जवाब में बीजेपी ओबीसी की बड़ी फौज उतारेगी, तो वहीं जिग्नेश मेवाणी के विपक्ष में दलित नेताओं को उतारकर बीजेपी इस समस्या को ख़त्म होते देख रही हैं।

    बता दें की गुजरात में विधान सभा चुनाव दो चरणों में होना तय हुआ हैं, पहला चरण 9 नवंबर तथा दूसरा चरण 14 नवंबर को हैं।