Thu. Dec 19th, 2024
    मैरी कॉम

    भारत की स्टार बॉक्सर मैरीकॉम ने शनिवार को आईबा महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में गोल्ड जीता और उसके बाद भीड़े की बीच में से निकलकर मैरीकॉम ने अपने चाहने वालो का दिल खुश कर दिया। इस 35 साल की अनुभवी बॉक्सर खिलाड़ी नें इस चैंपियनशिप को जीतकर अपने नाम छठा रिकार्ड गोल्ड मेडल किया।

    मैरीकॉम ने अपने फाइनल मुकाबले में यूक्रेन की हन्ना ओखोटा को 5-0 से हराया था, और इसी के साथ विश्व की सबसे सफल बॉक्सर भी बन गई थी।

    2020 के ओलंपिक के लिए अब दो साल से भी कम समय बचा हैं, ऐसे में मैरीकॉम के लिए यह एक बहुत बड़ी जीत हैं। लेकिन यह खिलाड़ी अभी खेल से आराम नहीं लेना चाहती और उनकी नजरे अपने अगले बड़े टूर्नामेंट पर हैं।

    उनका अगला कदम ओलंपिक के लिए क्वलीफाई करने का हैं। मैरीकॉम ने कहा कि मुझे अपना भार वर्ग बदलने की जरुरत होगी, और इसके लिए अभ्यास और डाइट भी बिलकुल अलग होगी।

    टोक्यो 2020 ओलंपिक की शुरुआथ ईलाइट चैंपियनशिप से शुरु होगी और इससे पहले मैरीकॉम को अपना भार वर्ग बढ़ाने की चिंता हैं क्योकि एशियन गेम्स और ओलंपिक में 48 किग्रा की श्रेणी नही होती और वह अभी प8 किग्रा में गोल्ड मेडल जीती हैं।

    अगले ओलंपिक गेम्स में खेलने के लिए मैरीकॉम को 51 किग्रा भार वर्ग के साथ अभ्यास करना होगा। मैरीक़म ने कहा कि मैं कई सालो से 48 किग्रा भार वर्ग में खेलती आयी हू पर मुझे ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने के लिए 51 किग्रा मे खेलना होगा, ओर इसलिए मुझे अपने अभ्यास और डाइट पर ध्यान देना होगा, और जो मैं अभी खिताफ जीती हू उससे मुझे बहुत आत्मविश्वास मिला हैं और अब मैं और शक्तिशाली हूं।

    भारत ने मैरीकॉम के मेडल के अलावा आईबा में 3 और मेडल जीते हैं, जिसमें लवलीना ने कांस्य, सोनिया चहल ने सिल्वर और सिमरनजीत कौर ने अपने वर्ग में मेडल जीते, और मैरीकॉम ने मेडल जीतने पर सलाह भी दी हैं।

    मैरीकॉम ने कहा कि इस लेवल पर मेडल जीतना कोई आसान बात नही हैं, और इन तीनों मुक्केबाजों ने अपनी क्षमता और अनुभव के तौर पर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया हैं।

    भारत की बॉक्सिंग कोच राफेल बर्गमास्को ने मैरीकॉम की तारीफ की और कहा कि मुझे विश्वास था कि मैरी ओखोटा को आसानी से हरा देंगी। कोच ने कहा कि इंडियन बॉक्सिंग बस मैरीकॉम ही नही हैं, हमारा मक्सद है कि कई नए युवां खिलाड़ी सामने लाने का हैं।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *