Wed. Nov 6th, 2024

    शतरंज की दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन  ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले दिन-रात टेस्ट मैच के दौरान उपलब्ध थे। उन्होंने मैच के दूसरे दिन भारत के शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथ आनंद के बाद ईडन की घंटी बजा दिन के खेल की शुरुआत की थी। अंग्रेजी अखबर ‘द हिंदू’ को दिए गए इंटरव्यू में कार्लसन ने अपने अनुभव को साझा किया है और कहा है कि क्रिकेट के बारे में अभी उन्हें काफी कुछ सीखना बाकी है।

    कार्लसन ने कहा, “हुआ यह कि, आनंद ने घंटी बजाई और मैं वहां खड़ा रहा, मैं बेवकूफ सा लग रहा था। यह मैच को लेकर मेरा सारांश है। क्रिकेट में मुझे काफी कुछ सीखना बाकी है।”

    उन्होंने फिर पूछा, “क्या मैच खत्म हो गया है या चालू है?”

    जवाब मिलने के बाद उन्होंने कहा, “ओह.. अब वहां जाने का मौका नहीं मिलेगा।”

    मैच के दिन कार्लसन और आनंद के साथ बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के सचिव अविषेक डालमिया थे। कार्लसन जहां एक और कैचुअल अवतार में थे तो आनंद ने अपनी पहचान के मुताबिक सूट पहना था।

    भारत ने इस मैच में बांग्लादेश को पारी और 46 रनों से हराया।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *