Tue. Dec 24th, 2024
    ग्लैन मैक्सवेल

    मैनचेस्टर, 4 जुलाई (आईएएनएस)| आस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को इंग्लैंड में जारी आईसीसी विश्व कप-2019 में अपने बल्ले से एक बड़ी पारी निकलने की उम्मीद है।

    आईसीसी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, मैक्सवेल ने इस विश्व कप की आठ पारियों में अब तक केवल 143 रन ही बनाए हैं। हालांकि जब तक वह बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आते हैं तब टीम की स्थिति काफी मजबूत रहती है और उन्हें सिर्फ अपना बल्ला तेजी से ही चलाना होता है।

    आस्ट्रेलियाई टीम पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। लेकिन टीम को अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शनिवार को यहां अपना अंतिम लीग मैच खेलना है।

    मैक्सवेल ने कहा, “मैंने अपने कैरियर में इससे पहले कभी गेंद को इतने अच्छे से हिट नहीं किया। क्रीज पर बिना किसी दबाव के जाना अच्छा लगता है। हालांकि जैसे मैं चाहता था, उस हिसाब से रन नहीं बने रहे हैं। इसके बावजूद मुझे लगता है कि मेरी बड़ी पारी ज्यादा दूर नहीं है।”

    मैक्सवेल का कहना है कि उनकी फॉर्म में कोई खामी नहीं है। उन्होंने कहा, “अगर मैं आउट ऑफ फॉर्म होता या मुझसे रन ना बन रहे होते तो मैं नर्वस होता। मैंने ट्रेनिंग के दौरान यह पक्का किया कि मुझे खुद पर ज्यादा दबाव नहीं डालना है।”

    इस साल मैक्सवेल के खेल में ज्यादा परिपक्वता देखने को मिली है। भारत के दौरे पर उन्होंने विस्फोटक पारियों से टीम को जीत दिलाई थी।

    मैक्सवेल ने कहा, “मेरी तैयारी में परिपक्वता और बेहतर खेलने के जज्बे और खुद पर विश्वास का मिश्रण है। टॉप ऑर्डर के बड़े स्कोर के कारण आपको खेलने का ज्यादा समय नहीं मिलता लेकिन जब आप बल्लेबाजी करने जाते हैं तो आपको उस हिस्से का पूरा इस्तेमाल करना होता है। चयनकर्ताओं का मुझ पर विश्वास बना हुआ है और टीम का स्पिन आलराउंडर कहलाना मुझे अच्छा लगता है।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *