भारत की स्टार बॉक्सर मेरीकॉम नें 48 किग्रा में चीन की वू यू को क्वार्टरफाइनल मुकाबले में हराने के बाद विश्व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अपने नाम अबतक सबसे ज्यादा 7 पदक पक्के कर लिए हैं।
देश की राजधानी दिल्ली में खेले जाने वाले 10वें आईबा चैंपियनशिप में भारत के नाम अबतक चार मेडल पक्के हो गए हैं। इस चैंपियनशिप में भारत के नए युवां खिलाड़ियों ने अभी तक बहुत अच्छ प्रदर्शन किया हैं। तो वही भारत की स्टार खिलाड़ी मेरीकॉम नें अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में विपक्षी खिलाड़ी को 5-0 से हराकर सेमीफाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर ली हैं।
उनके साथ लोवलीना (69 किग्रा), सोनिया (57 किग्रा) और सिमरनजीत कौर (64 किग्रा) नें भी अपने क्वार्टरफाइनल मुकाबले जीतकर अपने नाम कांस्य पदक पक्के कर लिये हैं। मंगलवार को भारतीय बॉक्सिंग टीम की तरफ से दो अच्छी खबर सामनें आयी जिसमें भारत की तीन नई बॉक्सर खिलाड़ियों नें अपने नाम पदक कर लिये है औऱ दूसरी और मेरीकॉम के अबतक विश्वव चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा 7 पदक जीत लिये हैं।
That's how it sounds a Quarter-Finals victory of AIBA Legend @MangteC at New Delhi's Indira Gandhi Sport Complex 💪💪😍😍#WWCHs2018 #AIBAFamily #ChampsBornHere @BFI_official pic.twitter.com/EmRTEMSNaU
— IBA (@IBA_Boxing) November 20, 2018
मेरीकॉम नें अपनी इस जीत के साथ की आयरलैंड की खिलाड़ी केटी टेलर के सबसे ज्यादा मेडल अपने नाम करने वाले रिकार्ड को अपने नाम कर लिया हैं।
मीडिया से बात करते हुए मेरीकॉम ने अपने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में जीत के बाद कहा कि, यह एक बहुत कठिन परीक्षा थी। मैंने इससे पहले कई चीनी खिलाड़ियों के साथ मुकाबले खेले हैं लेकिन में वू यू के खिलाफ पहली बार खेल रही थी।
मेरीकॉम अब अपने सेमीफाइनल मुकाबले में उत्तर कोरिया की किम हियांग एमआई के खिलाफ उतरेगी। इस बीच, लवलीना सेमीफाइनल में चीनी ताइपे के चेन निएएन-चिन का सामना करते हुए स्वर्ण पदक पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही है। मीडिया से बात करते हुए लवलीना ने कहा कि मैं अपना क्वार्टरफाइनल मुकाबले जीतने से खुश हूं लेकिन मेरा निशाना गोल्ड पर हैं तो मैं अभी ज्यादा खुशी नहीं मना रही हूं।
टूर्नामेंट में भारत का प्रदर्शन अबतक सराहनीय रहा हैं और उनकी 10 बॉक्सिंग खिलाड़ियों में से चार नें अपने नाम मेडल पक्के कर लिये हैं।