Sun. Jan 19th, 2025
    मैरी कॉममैरी कॉम

    भारत की स्टार खिलाड़ी मेरीकॉम नें अपने सेमिफाइनल मुकाबले में उत्तर-कोरिया की किम ह्यांग थीं को 48 किग्रा वर्ग मे हराकर अपने छठे गोल्ड और फाइनल खेलने की उम्मीदों को बरकरार रखा है। मेरीकॉम नें अपना सातवां विश्व मेडल भी पक्का कर लिया हैं।

    मेरीकॉम को अपने आखिरी और फाइनल मुकाबले में यूकरेन की हन्ना अोखोटा से भिड़ना हैं, औऱ हम उन्हें बिना किसी संदेह के कारण भारत और विश्व की सबसे बेहतरीन मुक्केबाज कह सकते हैं। मेरीकॉम के नाम अबतक अपनी मेडल श्रेणी में 5 गोल्ड और एक सिल्वर मेडल हैं।

    मेरीकॉम ने अबतक तक विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में अपने नाम 7 मेडल पक्के कर लिए है, जो कि किसी खिलाड़ी के नाम सबसे ज्यादा मेडल हैं। उनके बाद इस लिस्ट में आयरलैंड की केटी टेलर का नाम आता है जो कि 6 मेडल के साथ दूसरे स्थान पर हैं। मेरीकॉम ने इससे पहले 2010 में विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में गोल्ड जीता था।

    मेरीकॉम ने जीत के बाद कहा कि मैं इससे पहले भी उत्तर कोरिया की टीम की खिलाड़ी किम ह्यांग थीं को एशियन चैंपियनशिप में हरा चुकी हूं। लेकिन उन्होने कहा कि हार और जीत होती रहती है औऱ खिलाड़ी इससे कुछ ना कुछ सीखता हैं, औऱ मैं फाइनल में पहुंचनें से बेहद खुश हूं।

    फाइनल में मेरीकॉम अब यूक्रेन की खिलाड़ी हन्ना अोखोटा से भिड़ेगी और उन्होनें इस खिलाड़ी को पोलेंड में खेली गई 2018 बॉक्सिंग विश्व प्रतियोगिता में हराया था। मैं फाइनल मुकाबले में रणनितियों के साथ खेलूंगी और उन्हें दोबारा हराना चाहूंगी।

    भारतीय बॉक्सिंग टीम की 3 औऱ खिलाड़ियों नें इस प्रतियोगिता में अबतक अपने नाम कांंस्य पदक पक्के कर लिये है जिसमें लवलीना 69 किग्रा सोनिया 57 किग्रा औऱ सिमरनजीत कौर 64 किग्रा में अपना सिल्वर मेडल पक्का करने के लिए कल मैदाम में उतरेंगे।

    सोनिया ने अपने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में येनी एम कास्टेनाडा को 4-1 से हराकर अपना सेमीफाइल खेलने के सफर बरकरार रखा, तो वही लवलीना ने काये फ्रांसेस स्कॉट को 5-0 से हराकर अपने गोल्ड पर निशान बनाए रखने की उम्मीदों को भी बरकरार रखा और सिमरनजीत कौर ने भी अपने क्वार्टरफाइल मुकाबले में आयरलैंड की एमी सारा को 3-1 से हराया था।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *