Sun. Nov 17th, 2024
    मेधा पाटकर

    मध्य प्रदेश में सरदार सरोवर बांध के डूबने से प्रभावित हुए ग्रामीणों के हित में अनशन पर बैठी मेधा पाटकर को पुलिस ने जबरदस्ती हटा दिया है। मेधा पिछले 12 दिनों से अनशन पर बैठी हैं। अनशन के कारण मेधा का स्वास्थ्य निरंतर बिगड़ रहा है। पुलिस ने बाद में बताया कि उन्होंने मेधा को अस्पताल में दाखिल करने के लिए वहां से हटाया था।

    बता दें कि मेधा पाटकर की मांग है कि बांध के डूबने से प्रभावित लोगों के पुनर्वास होने तक विस्थापन को रोका जाए। इस बात को लेकर मेधा पिछले 12 दिनों से अनशन पर बैठी हैं। अनशन के कारण मेधा का स्वास्थ्य बिगड़ता जा रहा था। कल पुलिस ने जबरन उन्हें वहां से हटाया और तुरंत ही उन्हें अस्पताल में दाखिल करवाया।

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मेधा की बिगड़ती हालत पर अपनी चिंता जताई और मेधा से अनशन ख़तम करने का आग्रह किया। कल जब पुलिस मेधा को हटाने पहुंची तो उनके और वहां मौजूद लोगों के बीच झड़प हो गयी। इसके बाद पुलिस ने बीच-बचाव कर मेधा और उनके साथियों को अपने साथ उठा कर ले गयी।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।