Fri. Dec 20th, 2024
    matt walsh

    लॉस एंजेलिस, 13 मई (आईएएनएस)| अभिनेता मेट वाल्श और अभिनेत्री इस्ला फिशर को कॉमेडी फिल्म ‘अनप्लगिंग’ में साथ नजर आएंगे। फिल्म की कहानी एक ऐसे जोड़े की है जो अपनी शादीशुदा जिंदगी में खोए हुए रोमांस को वापस लाने के लिए एक गांव में छुट्टियां मनाने के लिए जाते हैं।

    दोनों को इस बात की उम्मीद रहती है कि शायद सोशल मीडिया, फोन, लैपटॉप इन सारी इलेक्ट्रॉनिक चीजों से दूर रहकर वे इस वक्त का सदुपयोग कर एक-दूसरे को अच्छे से समझने में कामयाब होंगे जिससे उनकी शादी टूटने से बच जाएगी।

    डेडलाइन डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, बैड्र मॉरिस के साथ मिलकर वाल्श ने फिल्म की कहानी लिखी है। इस फिल्म के साथ डेबरा नील-फिशर निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखेंगी।

    नील-फिशर ने कहा, “जब मुझे यह स्क्रिप्ट भेजी गई थी तब मुझे लगा कि आखिरकार मुझे एक सिनेमैटिक स्टोरी मिल ही गई। मेट और इस्ला जैसे बेहतरीन हास्य कलाकारों के साथ काम करने के लिए मैं काफी उत्साहित हूं जिनकी मदद से मैं ऐसे शानदार किरदार तैयार कर पाऊंगी जिनसे हर कोई खुद को जोड़कर देख पाएगा।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *