Thu. Dec 19th, 2024
    दिल्ली मेट्रो

    केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने घोषणा की है कि देश में मेट्रो का और विस्तार किया जाएगा, इसके लिए अब मेट्रो 15 नए शहरों में स्थापित की जाएगी।

    मालूम हो कि वर्तमान में देश के 15 शहरों में 500 किलोमीटर से भी अधिक बड़ा रेल नेटवर्क वर्तमान में संचालित है, जबकि करीब 660 किलोमीटर के भी अधिक बड़े मेट्रो नेटवर्क पर अभी काम चल रहा है।

    इस बाबत जानकारी देते हुए हरदीप सिंह ने कहा है कि देश के विभिन्न 15 शहरों में में मेट्रो रेल स्थापना का काम किसी न किसी स्तर पर चल रहा है। सिंह के अनुसार वर्तमान में देश में 515 किलोमीटर के नेटवर्क पर मेट्रो संचालित है, जबकि 664 किलोमीटर का अतिरिक्त नेटवर्क स्थापित होने के कगार पर है

    इसी के साथ सिंह ने कहा है कि नए शहर भी मेट्रो सुविधा को अपनाने के लिए तैयार दिखा रहे हैं।

    वर्तमान में देश में 10 शहरों में मेट्रो का संचालन पूर्ण रूप से हो रहा है। इन शहरों में कोलकाता, दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, जयपुर, गुड़गाँव, मुंबई, कोची व लखनऊ आदि शामिल हैं। गौरतलब है कि कोलकाता में मेट्रो सेवा की शुरुआत सबसे पहले वर्ष 1984 में की गयी थी।

    वहीं अगले साल तक नागपुर, नोएडा, अहमदाबाद, नवी मुंबई, पुणे व गांधीनगर में मेट्रो सुविधा अगले साल तक जारी हो जाएगी।

    वहीं कुछ शहर ऐसे भी हैं जहां मेट्रो सेवा शुरू होने में अभी समय लग सकता है। इन शहरों में कानपुर (2021 तक), विशाखापत्तनम (2021 तक), सूरत (2022 तक), गुवाहाटी (2022 तक), पटना (2022 तक), कोयम्बटूर (2023 तक), तिरुअनंतपुरम (2025 तक), इंदौर (2025 तक) व वाराणसी (2025 तक) शामिल हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *