Thu. Jan 23rd, 2025

    शिलांग, 23 मई (आईएएनएस)| पूर्व केंद्रीय मंत्री अगाथा संगमा और कांग्रेस उम्मीदवार विंसेट पाला गुरुवार को रुझानों में क्रमश: तुरा और शिलांग संसदीय सीट से आगे चल रहे हैं।

    नेशनल पीपुल्स पार्टी(एनपीपी) उम्मीदवार फर्लिन सीए संगमा सेलसेला विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जून इलियाना आर. मारक से 3000 मतों से आगे चल रहे हैं।

    मुख्य निर्वाचन अधिकार फ्रेडरिक राय खारकोंगर ने कहा कि तुरा से एनपीपी उम्मीदवार अगाथा संगमा कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा से 45,009 मतों से आगे चल रही हैं।

    एनपीपी भाजपा नीत राजग सरकार की गठबंधन साथी है।

    पाला युनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी के जेमीनो मॉथोह से करीब 1,03,581 मतों से आगे चल रहे हैं।

    सत्तारूढ़ एनपीपी नीत मेघालय लोकतांत्रिक गठबंधन सरकार ने तुरा से अगाथा संगमा और यूडीएफ के पूर्व विधायक मॉथोह को शिलांग से उतारा था।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *