डोनाल्ड ट्रम्प ने मेक्सिको की दीवार के निर्माण के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। शनिवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने डेमोक्रेट्स को मेक्सिको की दीवार के निर्माण के बदले तीन वर्षों तक संरक्षण देने का आश्वासन दिया है। हालांकि इस प्रस्ताव को विपक्षी दल ने खारिज कर दिया है।
अमेरिका में सरकारी कामकाज को ठप हुए 29 दिन पूरे हो चुके हैं। डोनाल्ड ट्रम्प ने व्हाइट हाउस को संबोधित करते हुए अपनी योजना बताई,अलबत्ता डेमोक्रेट्स ने कहा कि जब तक सरकार वापस काम शुरू नही करती आप्रवासन पर चर्चा संभव नही है।
डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि इस सामान्य बात पर दोनो पार्टियां समझौता कर रही है और यह शर्मिंदगी की बात है। उन्होंने कहा कि यह उग्रता हमारी सीमा को नियंत्रित नही कर सकती है, मैं ऐसा कभी नहीं होने दूंगा।
सदन की अध्यक्ष नैंसी पालिसी ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। उन्होंने कहा कि दोबारा सरकारी कामकाज को शुरू करने के लिए डेमोक्रेट्स अगले सप्ताह सदन में प्रस्ताव पारित करेंगे।
सदन में नेता चार्ल्स स्कूमर ने कहा कि राष्ट्रपति को तत्काल सरकारी कामकाज शुरू करने के लिए इस प्रस्ताव लांर हस्ताक्षर करने होंगे और अमेरिकी जनता को इस आपातकाल के भय से मुक्ति देनी होगी।
डोनाल्ड ट्रम्प ने हाल ही में जोर देते हुए कहा था कि सरकार का आंशिक रूप से ठप कामकाज को बहाल करने के लिए राष्ट्रीय आपातकाल के अधिकार उनके पास मौजूद है लेकिन वह चाहते हैं कि संसद दीवार में निर्माण के लिए राशि की मंजूरी दें। डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा था कि अगर डेमोक्रेट्स जिम्मेदाराना रवैया दिखाते हैं तो वह उन्हें एक और मौका देना चाहते हैं।
अमेरिका के इतिहास में पहली बार सरकारी कामकाज को ठप हुए इतना अधिक समय बीत चुका है। साल 1995-96 में तत्कालीन राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के दौरान 21 दिनों तक सरकारी कामकाज ठप रहा था।