अहमदाबाद, 26 मई (आईएएनएस)| इम्तियाजभाई यहां चाय बेचते हैं। चाय की उनकी दुकान अहमदाबाद के खानपुर इलाके में स्थित गुजरात भाजपा के पुराने मुख्यालय के पास है। यही वह जगह है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीति में कदम रखे थे। इम्तियाजभाई ने रविवार को कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि मोदी मुस्लिमों की जिंदगी बदल देंगे।
साठ वर्षीय इम्तियाजभाई ने याद किया कि मोदी जब यहां रहा करते थे, उनकी दुकान से चाय और स्नैक्स लिया करते थे। दुकान में बैठे दूसरे मुस्लिम शख्स ने याद किया कि मोदी उनकी टीवी की दुकान से वीडियो कैसेट रिकार्डर (वीसीआर) ले जाया करते थे और वीडियो कैसेट पत्रकारों को दिखाते थे।
यह पूछे जाने पर कि भाजपा सरकार से उनकी क्या अपेक्षाएं हैं, इम्तियाजभाई ने गुजराती टीवी चैनल जीएसटीवी से कहा, “मैं कल मोदी साहेब का भाषण सुनकर बहुत खुश हुआ। वह अकलियतों की भलाई के बारे में बोल रहे थे।”
आसपास बैठे लोग हां में हां मिला रहे थे और चायवाले भाई बोल रहे थे, “मुझे बहुत यकीन है कि मोदी मुस्लिमों की जिंदगी बदल देंगे, न सिर्फ गुजरात में, बल्कि समूचे देश में भी। हमें उम्मीद व यकीन है कि वह मुस्लिमों की तालीम व सेहती हालात को दुरुस्त करने के लिए काम करेंगे।”
इम्तियाजभाई ने याद किया, “वह भाजपा के दफ्तर में चाय और स्नैक्स मंगाया करते थे और मेरी दुकान पर भी आकर बैठते थे।”
वह मोदी और भजपा अध्यक्ष अमित शाह के खानपुर कार्यालय में आने और यहां के जेपी चौक पर धन्यवाद ज्ञापन संबोधन करने से उत्साहित दिखे।