Tue. Dec 24th, 2024
    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को ऐलान किया कि उनके बजट निदेशक मिक मुल्वाने अगले चीफ ऑफ़ स्टाफ के पद पर नियुक्त किये जायेंगे। डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्वीटर पर घोषणा करते हुए कहा कि “मिक ने प्रशासन में बेहतरीन कार्य किया है, मैं उनकी नई प्रतिभाओं के साथ दोबारा कार्य करना जारी रखना चाहता हूँ, हम ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’की नीति पर कार्य करेंगे।”

    इस पूर्व राष्ट्रपति के चीफ ऑफ़ स्टाफ पद पर जॉन केली नियुक्त थे। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि जॉन इस साल के अंत तक पद पर बने रहेंगे,वह एक महँ देश प्रेमी है और मैं उनके कार्य के लिए तहे दिल से आभार व्यक्त करना चाहता हूँ।

    दोंल्ड ट्रम्प का राष्ट्रपति कार्यकाल निरंतर विवादित होता जा रहा है। इस माह के शुरुआत में अमेरिकी राष्ट्रपति ने ऐलान किया कि जॉन केली अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं। हालांकि राष्ट्रपति को लड़खड़ाती अवस्था में छोड़ने की बजाये केली ने 2 जनवरी तक पद पर बने रहे के लिए हामी भर दी थी।

    विषय-सूचि

    उपयुक्त उम्मीदवार ढूंढने में कठियानियाँ

    बहरहाल जॉन केली के कई हफ़्तों के नोटिस देने के बावजूद डोनाल्ड ट्रम्प को चीफ ऑफ़ स्टाफ पद के लिए उम्मीदवार तलाशने में काफी कठिनाइयां हो रही थी।

    ख़बरों के मुताबिक डोनाल्ड ट्रम्प की पहली पसंद निक अय्रेस ने बीते हफ्ते ऐलान किया कि वह चीफ ऑफ़ स्टाफ का पद नहीं चाहते हैं। निक रिपब्लिकन के सलाहकार है, जो अभी उप राष्ट्रपति माइक पेन्स के के चीफ ऑफ़ स्टाफ पद पर नियुक्त है।

    रिपब्लिकन मल्वाने अभी व्हाइट हाउस में बजट मैनेजमेंट ऑफिस के प्रमुख हैं। साथ ही वह कंज्यूमर फाइनेंसियल प्रोटेक्शन ब्यूरो के प्रमुख भी रहे हैं, जो ग्राहकों के कर्ज लेने और क्रेडीट कार्ड के इस्तेमाल करने के अधिकारों का संरक्षण करते हैं। एक इंटरव्यू में डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा था कि उन्हें एक ऐसा उम्मीदवार चाहिए जो मज़बूत हो, लेकिन ख्यालात मुझसे मिलते हो।

    जारेड कुशनर की नियुक्ति हुई रद्द

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने दामाद और वरिष्ठ सलाहकार जारेड कुशनर को राष्ट्रपति के अगले स्टाफ प्रमुख की उम्मीदवारों की फेरहिस्त में शामिल किया है। डोनाल्ड ट्रम्प की पुत्री इवांका ट्रम्प के पति जारेड कुशनर व्हाइट हाउस के प्रभावशाली सलाहकार है। ख़बरों के मुताबिक जारेड कुश्नेर ने इस पद से संबधित बातचीत के लिए रिपब्लिकन नेताओं से मुलाकात की थी।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *