Mon. Jan 6th, 2025
    पुलिस

    मुरादाबाद, 13 मई (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में देर रात एक सड़क हादसे में छह लोगों की जान चली गई। डिलारी थाना के प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि यह हादसा मुरादाबाद के नाखूनका गांव के समीप हुआ है।

    सभी लोग एक पारिवारिक समारोह से वापस लौट रहे थे, तभी नाखूनका गांव से निकलते ही सड़क पर सामने से आ रहे ट्रक से बचने के चक्कर में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली अचानक अनियंत्रित हो गई और उसका एक पहिया निकल गया जिसके कारण ट्रैक्टर ट्रॉली गहरी खाई में पलट गई और उसमें सवार 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए।

    थाना प्रभारी ने बताया कि मरने वालों में 3 महिलाएं 2 बच्चे तथा एक पुरुष शामिल हैं। घायलों को घटनास्थल के नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    हादसे का शिकार हुए लोग परिवार की बेटी की ससुराल के किसी समारोह से लौट रहे थे। हादसे में मारे गए पांच लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं, जबकि एक महिला उनकी रिश्तेदार है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *