टाइगर श्रॉफ की मुन्ना माइकल अभी हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गयी है। फिल्म में टाइगर श्रॉफ के एक्शन के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी का डांस भी दर्शकों को पहली बार देखने को मिल रहा है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 6 .65 करोड़ कमाए, शुक्रवार को 6.15 करोड़ और रविवार को 9.2 करोड़ का कलेक्शन किया।
#MunnaMichael Fri 6.65 cr, Sat 6.15 cr. Total: ₹ 12.80 cr [3000 screens]. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 23, 2017
रिलीज़ डे पर इस फिल्म को सिंगल स्क्रीन पर थोड़े बहुत दर्शकों ने देखा और वही, मल्टीप्लेक्स के पहले दिन के पहले शो में 25 से 30 फीसदी दर्शकों ने ‘मुन्ना माइकल’ का लुफ्त उठाया। लगभग 3000 स्क्रीन्स पर देशभर में मुन्ना माइकल को रिलीज़ किया गया। मुन्ना माइकल टाइगर श्रॉफ की दूसरी सबसे ज़्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गयी है।
फिल्म की कहानी ‘मुन्ना’ यानी टाइगर श्रॉफ पर आधारित है। माइकल यानी रोहित शेट्टी को मुन्ना कचरे के ढेर पर लावारिस पड़ा हुआ मिलता है। माइकल मुन्ना का पालन पोषण करके उसको बड़ा करता है। माइकल को नृत्य का शौक होता है और वह बैकग्राउंड डांसिंग करके अपनी जीविका चलाता है। पर, बढ़ती उम्र के कारण उसे इस काम से निकाल दिया जाता है। वही, मुन्ना को भी डांस का फितूर होता है, और उसको उसके सपने दिल वालों के शहर दिल्ली ले जाते है। दिल्ली में मुन्ना गैंगस्टर महिंदर फौजी यानी नवाजुद्दीन सिद्दीकी से मिलता है। महिंदर मुन्ना के पास एक लड़की, डॉली यानी निधी अग्रवाल को पटाने के लिए डांस सिखने आते है। पर, कहानी यही खत्म नहीं होती, कहानी मज़ेदार मोड़ तब लेती है जब मन्ना और डॉली एक दूसरे को दिल दे बैठते है।