Fri. Dec 27th, 2024

    कॉमेडियन मुन्नव्वर फारूकी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। मुनव्वर फारूकी को एक लाइव शो के दौरान कुछ लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया था। उन पर हिंदू धर्म और देवी देवताओं के मजाक उड़ाने का आरोप है। वे पिछले 1 महीने से जेल में थे और अब सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी है। उनकी जमानत याचिकाएं लगातार खारिज हो रही थी लेकिन आज उनको जमानत मिल गई है। मुनव्वर फारूकी पर आरोप है कि उन्होंने लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है।

    मुन्नव्वर फारुकी यूट्यूब पर कॉमेडी वीडियो बनाते हैं, जिनमें वे अक्सर हिंदू धर्म पर टिप्पणी करते दिखते हैं। साथ ही कई बार नरेंद्र मोदी, अमित शाह और बीजेपी को लेकर भी विवादास्पद कॉमेडी वे कर चुके हैं। गोधरा कांड जैसे संवेदनशील मुद्दे का भी उन्होंने मजाक बनाया था, जिसके बाद उन पर बहुत बार कानूनी कार्यवाही की मांग उठी। मध्यप्रदेश के इंदौर में उन पर मामला दर्ज था, जिसके चलते शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है। इस याचिका पर सुनवाई ऑनलाइन माध्यम से हुई।

    सुनवाई की अध्यक्षता न्यायमूर्ति आर एफ नरीमन की अध्यक्षता वाली पीठ ने की और साथ ही उच्च न्यायालय के लगातार जमानत न देने के आदेश के खिलाफ मध्य प्रदेश सरकार को भी नोटिस जारी किया है। मुन्नव्वर फारूकी पर उत्तर प्रदेश में भी एक मामला दर्ज था, जिस पर मुनव्वर फारूकी को अपनी पेशी देनी थी लेकिन उस पर भी रोक लगा दी गई है। मुन्नव्वर फारूकी को भाजपा के एक नेता के बेटे के अलावा चार अन्य लोगों ने एक लाइव शो के दौरान पीटा था। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले भी कर दिया था।

    लोगों का कहना था कि उन्होंने गृहमंत्री समेत देश के उच्च पदों पर बैठे लोगों का भद्दा मजाक बनाया है और साथ ही हिंदू धर्म के देवी देवताओं का भी अपमान किया है। इसके बाद से वो लगभग 1 महीने से ज्यादा समय तक जेल में बंद रहे और लगातार जमानत याचिकाएं दायर करते रहे। जिसको कि मध्यप्रदेश सरकार ने खारिज किया। उच्च न्यायालय ने 28 जनवरी को जब मुन्नव्वर फारुकी की जमानत याचिका को खारिज किया तब न्यायालय का तर्क दिया था कि हम सभी को सौहार्द को बढ़ावा देना चाहिए और सौहार्द को बढ़ावा देना एक संवैधानिक कर्तव्य है।

    मुन्नव्वर फारूकी ने 1 जनवरी को इंदौर के किसी निजी कैफे में एक शो किया था। इस शो के दौरान उन्होंने स्टैंड अप कॉमेडी की जिसमें उन्होंने कई संवेदनशील मुद्दों पर गलत तरह से मजाक बनाया। ऐसे में इस कार्यक्रम के दौरान बाकी लोगों के साथ भाजपा नेता समेत और भी चार लोग मौजूद थे जिनकी मुनव्वर फारुकी की टिप्पणियों से भावनाएं आहत हुई। शो खत्म होने के बाद इन लोगों ने मुनव्वर फारूकी को पुलिस के हवाले किया और तब से मुनव्वर फारुकी जेल में बंद थे। इस हरकत के लिए मुन्नव्वर ने माफी भी नहीं मांगी। आपत्तिजनक टिप्पणी करने की धाराओं के अंतर्गत उनपर केस दर्ज हुआ और बाद में उस कैफे के मालिक व मैनेजर समेत बहुत से लोगों से पूछताछ और गिरफ्तारियां ली गई।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *